Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उपडाकपाल एवं डाक सहायक पर होगी प्राथमिकी

उपडाकघर बाबूबरही में 62 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस गबन में संलिप्त तत्कालीन उपडाकपाल रामपृत महतो एवं डाक सहायक बासुदेव राम दो माह पूर्व निलंबित हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 08 Mar 2018 05:08 PM (IST)
Hero Image
उपडाकपाल एवं डाक सहायक पर होगी प्राथमिकी

मधुबनी। उपडाकघर बाबूबरही में 62 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस गबन में संलिप्त तत्कालीन उपडाकपाल रामपृत महतो एवं डाक सहायक बासुदेव राम दो माह पूर्व निलंबित हो चुके हैं। गबन को लेकर दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। ये बातें डाक निरीक्षक उत्तरी अनुमंडल,झंझारपुर ए के झा ने कही है। जानकारी के अनुसार, रामपृत महतो इस शाखा में वर्ष 2014 से कार्यरत थे। इन्होंने डाक सहायक बासुदेव राम के साथ 16 अक्टूबर 2016 को एक फर्जी बचत खाता संख्या शशि कुमार ¨सह ,पिता संतलाल ¨सह,ग्राम सुक्की ,थाना खजौली के नाम से खोला। पहचान हेतु इनका पैन कार्ड व आधार कार्ड का जीरोक्स लगाया गया। तीन माह पूर्व डाक निरीक्षक उत्तरी अनुमंडल के निरीक्षण में गबन की बू आई।पश्चात गहन जांच की गई।फर्जी खाते के माध्यम 61 लाख 94 हजार 892 रुपये की निकासी कर ली गई।जिसे बैलेंश सीट पर नहीं दिखाया गया। निलंबन पश्चात उपडाकपाल द्वारा 61 लाख 90 हजार 727रुपये जमा कर दिया गया है। इस हिसाब से इनके जिम्मे 4165 रुपये आज भी बकाया है। विभाग द्वारा डाक निरीक्षक उत्तरी अनुमंडल,झंझारपुर एके झा के नेतृत्व में इन्क्वायरी दल का गठन किया गया है।

डाक निरीक्षक एके झा ने कहा कि जांच की प्रक्रिया जारी है।गबन की राशि बढ सकती है। कहा आम उपभोक्ताओं का पैसा सुरक्षित है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें