विद्यापति डीह का होगा विकास:पूर्व विधायक
विद्यापति के जन्मस्थली पर दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का भव्य समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया ।
मधुबनी । विद्यापति के जन्मस्थली पर दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का भव्य समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया ।बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता यह रंगारंग कार्यक्रम में जुली झा अपनी विभिन्न रस पूर्ण गीतों से दर्शकों की तालियां बटोरने में सफल रहीं ।दूसरी ओर पुष्पा ,शोभा एवं प्रीति द्वारा जयजय भैरवि असुर भयावनि के भावपूर्ण नृत्य से दर्शक काफी मंत्र मुग्ध हो गए ।मौके पर डा .जे एन गिरी की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कवि गोष्ठी में डा.जयनारायण गिरी ,शुभाष झा,डा .आरके भारती ,मेही लाल सहित कवियों ने अपनी व्यंग पूर्ण रचनाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया ।श्रोता लोट पोट होते रहे ।आज के मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सरकार चाहे केंद्र की हो या बिहार राज्य की हो देश की सभ्यता एवं संस्कृति के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । वह दिन दूर नही की निकट भविष्य में ही विद्यापति के जन्मस्थली डीह,विद्यापति के पाठशाला ,तालाब एवं भगवती स्थान का जीर्णोद्धार होगा । इसके साथ ही यह स्मृति पर्व भी राजकीय समारोह के रूप में आयोजित होगा । इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एमएसयू के छात्रों ने नीरज कुमार की अध्यक्षता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । मंच संचालन चंद्रेश कुमार चंदेश ने की ।