Move to Jagran APP

Dial 112 के पुलिस कर्मियों की दबंगई, गाड़ी से टकराई गाय तो पशुपालक की बेरहमी से कर दी पिटाई; मचा बवाल

बिहार के मधुबनी जिले बेनीपट्टी इलाके में डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में बवाल शुरू हो गया है। पुलिस के इस रवैये को लेकर लोग भड़क उठे हैं। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। इसको लेकर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है।

By Braj Mohan Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 18 Sep 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, बेनीपट्टी। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के बसैठ में डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक की पहचान राहुल कुमार झा के रूप में हुई है। पिटाई किए जाने के विरोध में लोगों ने बसैठ में सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया है। घायल राहुल को इलाज के लिए दरभंगा भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, राहुल कुछ मवेशियों को लेकर जा रहा था। इस दौरान एक ट्रक के आने से मवेशी इधर उधर करने लगे। इस बीच, डायल 112 की पुलिस गाड़ी भी उसी रास्ते से आ रही थी। गाड़ी से गाय टकरा गई।

इस बात को लेकर पुलिस कर्मी भड़क उठे। उन्होंने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगों का कहना है कि पुलिस ने युवक की पिटाई छाती पर चढ़कर बूट से की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है। 

खबर पर अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें-

मढ़ौरा में तीन डॉक्टरों पर एक्शन, FIR भी दर्ज; 8 और लोगों पुलिस का शिकंजा

बिहार में कहां-कहां आई बाढ़? देखें डराने वाली तस्वीरें, तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में घुसा पानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।