Move to Jagran APP

I.N.D.I.A के कार्यकर्ता रेलवे की कार्रवाई से खफा, धरने पर बैठकर कहा- गरीबों के घर तोड़ना ठीक नहीं साहब

I.N.D.I.A बिहार के मधुबनी जिले में रेलवे की ओर से बीते साल 6 और 7 दिसंबर को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आईएनडीआईए के कार्यकर्ताओं में रोष है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे गरीब विरोधी बताया। धरने के दौरान वक्ताओं ने संबोधित भी किया।

By Md Ali Edited By: Yogesh Sahu Updated: Thu, 04 Jan 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
रेल प्रशासन के खिलाफ जयनगर में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
संस, जयनगर। रेल प्रशासन के द्वारा बीते दिनों अतिक्रमण मुक्त अभियान में जनहित में बने जन उपयोगी चीजों को तोड़े जाने के खिलाफ आईएनडीआईए गठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को जयनगर के शहीद चौक पर एक दिवसीय महाधरना दिया गया।

जदयू वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह की अध्यक्षता व भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह के संचालन में आयोजित धरना में राजद के पूर्व विधायक सीताराम यादव, प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदीप कुमार यादव, नवल यादव,गंगा चौधरी, राजेश सिंह, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानंद झा, मो. चांद मौजूद रहे।

इस दौरान इन सभी के अलावा अनुरंजन सिंह, सुजीत यादव, जदयू वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, हिरा मांझी, मनोज सिन्हा, रंजीत गुप्ता, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, मो. मुस्तफा सीपीआई के श्रवण साह, मो. जहांगीर नरेश ठाकुर ने संबोधित किया।

मंदिर 40 हजार करोड़ में बन रहा, यहां गरीबों का घर तोड़ा जा रहा

पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 40 हजार करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। लेकिन यहां गरीबों को बसाने के बजाए आशियाना को तोड़ा जा रहा। हिन्दू-मुस्लिमों के बीच नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है। भाजपा को गरीबों की पार्टी नहीं, अमीरों की पार्टी है।

वक्ताओं ने कहा कि बीते 6, 7 दिसंबर को रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान जनहित में बने चबूतरा, मुत्रालय एवं दलित महादलित परिवारों के घरों को तोड़ा गया। जिसका महागठबंधन विरोध करता है।

कार्रवाई की निंदा की

रेल प्रशासन ने जन विरोधी कार्य किया है। अतिक्रमण के नाम पर गरीब परिवारों के घरों को तोड़ा गया। वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान बिहार सरकार को बदनाम करने के नियत से गरीब परिवारों के घरों को तोड़ दिया गया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान रेल प्रसाशन पर जनविरोधी, अमानवीय व्यवहार तथा कर्तव्यहीनता का परिचय देने का आरोप लगाया। महागठबंधन जयनगर सामूहिक तौर पर जनविरोधी करार देते हुए तीव्र निंदा करती है।

झूठा मुकदमा दर्ज करने की साजिश

जनविरोधी कर्तव्यहीन रेल प्रशासन के विरोध करने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने की साजिश रची जा रही है।

वक्ताओं ने अतिक्रमण मुक्त अभियान में सरकारी संपत्ति के नुकसान करने पर अधिकारियों के वेतन से बनाने की मांग की। रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय के दिवार को बिना नोटिस तोड़ा गया।

नपं प्रशासन ने लोगों को आराम करने के लिए सड़क किनारे लगे पेड़ को सुरक्षित रखने के लिए जल जीवन हरियाली के तहत चबूतरा बनाया एवं शौच की व्यवस्था नहीं होने पर नवनिर्मित मूत्रालय को तोड़ दिया गया। इसकी महागठबंधन कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि रेल अधिकारी किसी के इशारे पर इस तरह की कार्रवाई की गई। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। धरना शुरू करने से पूर्व महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। धरना समाप्त होने पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें

Cancelled Train for Bihar: बिहार में चलने वाली 11 ट्रेनें रहेंगीं रद्द, नौ के रूट बदले , रेलवे ने जारी की लिस्ट

Bihar Politics: इंडी गठबंधन के भीष्म पितामह बने लालू यादव, खरगे-ममता समेत कई नेताओं को लगा दिया फोन; इन मुद्दों पर की चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।