I.N.D.I.A के कार्यकर्ता रेलवे की कार्रवाई से खफा, धरने पर बैठकर कहा- गरीबों के घर तोड़ना ठीक नहीं साहब
I.N.D.I.A बिहार के मधुबनी जिले में रेलवे की ओर से बीते साल 6 और 7 दिसंबर को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आईएनडीआईए के कार्यकर्ताओं में रोष है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे गरीब विरोधी बताया। धरने के दौरान वक्ताओं ने संबोधित भी किया।
संस, जयनगर। रेल प्रशासन के द्वारा बीते दिनों अतिक्रमण मुक्त अभियान में जनहित में बने जन उपयोगी चीजों को तोड़े जाने के खिलाफ आईएनडीआईए गठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को जयनगर के शहीद चौक पर एक दिवसीय महाधरना दिया गया।
जदयू वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह की अध्यक्षता व भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह के संचालन में आयोजित धरना में राजद के पूर्व विधायक सीताराम यादव, प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदीप कुमार यादव, नवल यादव,गंगा चौधरी, राजेश सिंह, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानंद झा, मो. चांद मौजूद रहे।
इस दौरान इन सभी के अलावा अनुरंजन सिंह, सुजीत यादव, जदयू वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, हिरा मांझी, मनोज सिन्हा, रंजीत गुप्ता, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, मो. मुस्तफा सीपीआई के श्रवण साह, मो. जहांगीर नरेश ठाकुर ने संबोधित किया।
मंदिर 40 हजार करोड़ में बन रहा, यहां गरीबों का घर तोड़ा जा रहा
पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 40 हजार करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। लेकिन यहां गरीबों को बसाने के बजाए आशियाना को तोड़ा जा रहा। हिन्दू-मुस्लिमों के बीच नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है। भाजपा को गरीबों की पार्टी नहीं, अमीरों की पार्टी है।
वक्ताओं ने कहा कि बीते 6, 7 दिसंबर को रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान जनहित में बने चबूतरा, मुत्रालय एवं दलित महादलित परिवारों के घरों को तोड़ा गया। जिसका महागठबंधन विरोध करता है।
कार्रवाई की निंदा की
रेल प्रशासन ने जन विरोधी कार्य किया है। अतिक्रमण के नाम पर गरीब परिवारों के घरों को तोड़ा गया। वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान बिहार सरकार को बदनाम करने के नियत से गरीब परिवारों के घरों को तोड़ दिया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान रेल प्रसाशन पर जनविरोधी, अमानवीय व्यवहार तथा कर्तव्यहीनता का परिचय देने का आरोप लगाया। महागठबंधन जयनगर सामूहिक तौर पर जनविरोधी करार देते हुए तीव्र निंदा करती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।