Move to Jagran APP

Garib Rath Express : जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को हर रोज चलाने की उठी मांग, रेल विभाग को दी गई ये सलाह

Train News जयनगर आनंद विहार गरीब रथ को हर रोज चलाने की मांग उठाई गई है। यह ट्रेन फिलहाल दिल्ली की रूट पर सप्ताह में दो दिन चलती है। गरीब रथ एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब जयनगर से सोमवार और शुक्रवार को 1210 बजे चलेगी। अगले दिन आनंदपुर विहार टर्मिनल 9 बजे सुबह पहुंचती है।

By Md Ali Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 24 Apr 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
गरीब रथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग उठी
संवाद सहयोगी, जयनगर।  जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली 12435/36 सप्ताहिक ट्रेन गरीब रथ को प्रतिदिन चलाने की मांग उठने लगी है।

दर्जनों स्थानीय लोगों ने रेल मंत्री से गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन चलाने की मांग करतें हुए बताया कि जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन किया जाता है।

पूर्व में गरीब रथ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे के अधीन रहने एवं अब एनई रेलवे में जाने बावजूद रेल यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिला। डिविजन बदल गया। लेकिन व्यवस्था में बदलाव नहीं किया गया। जो व्यवहार पूर्व में था अब भी वैसी ही है।

दिल्ली से जयनगर पहुंचने का समय 

आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस जयनगर से सोमवार व शुक्रवार को 12:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनंदपुर विहार टर्मिनल 9 बजे सुबह पहुंचती है। इसी तरह ट्रेन नंबर 12436 शनिवार व मंगलवार को शाम 5:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन 1:50 बजे जयनगर पहुंचेगी।

बुधवार को जयनगर आने पर करीब 48 घंटा एवं रविवार को आने पर करीब 24 घंटे एमटी कोंच बन कर विभिन्न रेलवे स्टेशनों में राजनगर, मधुबनी के अलावे अन्य स्टेशनों पर लगाई जाती है। यह व्यवस्था गरीब रथ एक्सप्रेस को ईसीआर रेलवे में रहने एवं अब एनई रेलवे के अधीन जाने के बाद भी जस का तस बना हुआ है।

ट्रेन के समय और दिन में परिवर्तन करने की सलाह

गरीब रथ एक्सप्रेस को घंटों एमटी कोंच बना कर रखने के क्रम में फेरा बढ़ाने को लेकर पूर्व में कई लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, गरीब रथ एक्सप्रेस बुधवार को जयनगर आने के बाद शुक्रवार को प्रस्थान करती है। करीब 48 घंटे एमटी कोंच बना कर कहीं दगा दिया जाता है।

अगर उक्त ट्रेन के समय और दिन में परिवर्तन किया जाए तो सप्ताह में चार दिन परिचालन किया जा सकता है। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में मध्य वर्ग रेल यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। सस्ते दामों पर दिल्ली तक की यात्रा कर सकते हैं।

कम पैसों में होती है यात्रा

बता दें कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली समेत अन्य शहरों में काम करने वाले कामगार कम पैसे में यात्रा करतें हैं।

तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब यात्रियों को कम पैसे में दिल्ली तक जाने के लिए एसी ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी।

कम पैसे में मध्य वर्ग के लोग एसी ट्रेन का आनंद लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस से दिल्ली तक का यात्रा करतें हैं। लेकिन ट्रेन का फेरा सिर्फ दो दिन होने पर फेरा बढ़ाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

लालू-प्रभुनाथ की दोस्ती में क्यों आई दरार? RJD प्रमुख ने कभी 'ब्रम्हा बाबा के लासा' का जिक्र करके बढ़ाया था हाथ

Nitish Kumar: 'मंत्री बनाने से मना कर दिए तो...', बीमा भारती पर ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।