Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने सब कुछ भुलाकर...' इस RJD नेता ने कह दी CM के दिल पर चोट लगने वाली बात
Bihar Politics बिहार में सरकार बदलने के बाद से ही राजद नीतीश कुमार पर हमलावर है। राजद नेता आए दिन बिहार के मुख्यमंत्री को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार राजद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया है। आगामी लोकसभा में जनता जबाव देगी। वहीं राजद ने फिर सारे कामों का क्रेडिट तेजस्वी यादव को दिया है।
संवाद सूत्र, जयनगर। Bihar Political News Today मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन को छोड़कर एनडीए (NDA) गठबंधन में शामिल होने पर लदनियां प्रखंड में गुरुवार को महागठबंधन के राजद (RJD) समर्थकों ने घोर निंदा की।
राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पंसस राम अशीष पासवान, राम कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष झमेली महरा, पूर्व अध्यक्ष राम अवतार यादव, पूर्व प्रमुख भोगेंद्र यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया है। आगामी लोकसभा में जनता जवाब देगी।
पांच वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा
वक्ताओं ने कहा कि 17 माह की महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में तरक्की के लिए युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का काम किया है। यह उनका सराहनीय कदम था। तेजस्वी यादव ने पांच वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।कुर्सी बचाने के लिए भाजपा से समझौता कर लिया
17 माह में साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी देकर इतिहास रचने का काम किया। राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व और खेल विभागों में बेरोजगारों को नौकरी दिया। नीतीश कुमार ने सब कुछ भुलाकर अपना कुर्सी बचाने के लिए भाजपा से समझौता कर लिया।
राजद नेता राम कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो कोई नीति है और न कोई सिद्धांत वे तो केवल कुर्सी कुमार बनकर भाजपा (BJP) के हाथों बिहार को गुलाम बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-Bihar ITI New Courses: युवाओं के लिए अच्छी खबर! राज्य के आईटीआई में शुरू होंगे कम अवधि वाले नए कोर्स
Bihar Politics: 'आपसे उम्मीद है...', चंपई बने झारखंड के सीएम तो गदगद हो गए मांझी, बिहार के लिए भी दे दिया बड़ा संकेत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।