Move to Jagran APP

Madhubani Crime: सनकी युवक ने बहनोई के बड़े भाई को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, सो रहा था अधेड़; अब मौत की नींद सो गया

Madhubani News बिहार के मधुबनी में एक युवक ने अधेड़ को जिंदा जला दिया। अधेड़ आरोपित के बहनोई का बड़े भाई था। सनकी युवक मे पेट्रोल छिड़ककर उस समय आग लगाई जब अधेड़ रात में सोया हुआ था। आग की लपटें देख लोग एकत्रित हुए अधेड़ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी ।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Thu, 23 Nov 2023 02:29 PM (IST)
Hero Image
Madhubani Crime: सनकी ही तो हैं ये लोग, युवक ने सोए हुए अधेड़ को पेट्रोल छिड़ककर जलाया
जागरण संवाददाता, मधुबनी। झंझारपुर थाना क्षेत्र के गोधनपुर गांव में बुधवार की आधी रात एक सनकी युवक ने अपने बहनोई के बड़े भाई को सुप्तावस्था में पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे अधेड़ की डीएमसीएच से पीएमसीएच ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

मृतक गोधनपुर निवासी स्व. सलीम पमरिया के 50 वर्षीय पुत्र मो. कादिर पमरिया थे, वहीं आरोपी बगलगीर स्व. पुनाई पमरिया के 30 वर्षीय पुत्र छेदी पमरिया है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

घटना का कारण?

घटना का कारण आरोपी का अपने बहनोई मृतक के छोटे भाई मो. साबिर के साथ आपसी विवाद बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम साला-बहनोई के बीच विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें बहनोई साबिर जख्मी हो गए।

दोनों के बीच बचाव करने के कारण बहनोई के बड़े भाई मो. कादिर को आरोपी युवक ने आधी रात बाद पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। आग की लपटें देख जब परिजनों की नींद खुली तो शोर मचाया, आस पड़ोस के लोग पहुंचे और गंभीर अवस्था में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।

करीब 8 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिए जाने के उपरांत पटना के रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। घटना के करीब 8 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से जले कुछ कपड़े व अन्य सामान साथ ले गई। पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें -

नई अयोध्या की पहचान बना बिहार की बेटी का गाना, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं को आया पसंद; क्या आपने सुना?

तत्काल टिकट में दिखी उम्मीद, पर इसे पाने के लिए भी यात्री कर रहे तपस्या; 12-13 घंटे इंतजार के बाद भी हाथ लग रही निराशा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।