मधुबनी में बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया निलंबित; आवंटित राशि में गड़बड़ी का मामला
प्रभारी डीईओ राजेश कुमार पर फर्नीचर और आधारभूत संरचना मद में आवंटित की गई राशि का व्यय संतोषजनक नहीं पाए जाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही संध्याकालीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद होने वाले पीपीटी प्रस्तुतीकरण में कई बार ये अनुपस्थित पाए गए हैं। विभाग ने उनके कार्यों को कर्तव्य में लापरवाही उदासीनता और उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना माना है।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने सहित विभिन्न कारणों से निलंबित कर दिया है। साथ ही आदेश भी जारी कर दिया गया है।
उन्होंने इनके स्थान पर डीपीओ स्थापना जावेद आलम को प्रभारी डीईओ बनाया है। निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने आदेश में बताया है कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव जो मधुबनी डीईओ के प्रभारी हैं, उन्हें निलंबित किया गया है।
राजेश कुमार पर आरोप
प्रभारी डीईओ राजेश कुमार पर फर्नीचर और आधारभूत संरचना मद में आवंटित की गई राशि का व्यय संतोषजनक नहीं पाए जाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही संध्याकालीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद होने वाले पीपीटी प्रस्तुतीकरण में कई बार ये अनुपस्थित पाए गए हैं।विभाग ने उनके कार्यों को कर्तव्य में लापरवाही, उदासीनता और उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना माना है। इस कारण तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शिक्षा उपनिदेशक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा किया गया है।
निलंबन अवधि में राजेश कुमार को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान मुख्यालय से किया जाएगा। वहीं, उनकी जगह डीपीओ स्थापना जावेद आलम को प्रभारी डीईओ नियुक्त किया गया है। इन्हें वित्तीय अधिकार भी प्रदान किया गया है। जारी आदेश में बताया गया है कि नियमित पदस्थापन या वैकल्पिक व्यवस्था होने पर प्रभारी डीईओ पद से ये स्वतः हट जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस को अब कांग्रेस ने दिया ये ऑफर, मगर रख दी एक बड़ी शर्त! क्या फिर होगा 'खेला'
ये भी पढ़ें- Holi Train Seat Availability: दिल्ली-UP और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन 33 ट्रेनों में बर्थ अभी भी खाली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।