Bihar: छात्रा ने साथी छात्रा का नहाते हुए Video बनाकर किया वायरल, मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज में जमकर हुआ हंगामा
Madhubani Engineering College Video Case बिहार के मधुबनी जिले में पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज में रूममेट (कमरे में साथ रहने वाली छात्रा) का दूसरी छात्रा ने छात्रावास के बाथरूम में स्नान करने के दौरान वीडियो बनाकर साथी छात्र के मोबाइल फोन पर भेज दिया। इसके बाद उस छात्र ने इसे कॉलेज में वॉट्सऐप पर अन्य विद्यार्थियों के बीच प्रसारित कर दिया।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 11 Sep 2023 11:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मधुबनी इंजीनियरिंग कॉलेज में रूममेट (कमरे में साथ रहने वाली छात्रा) का दूसरी छात्रा ने छात्रावास के बाथरूम में स्नान करने के दौरान वीडियो बनाकर साथी छात्र के मोबाइल फोन पर भेज दिया।
इसके बाद उस छात्र ने इसे कॉलेज में वॉट्सऐप पर अन्य विद्यार्थियों के बीच प्रसारित कर दिया। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जमकर बवाल काटा। कॉलेज में तोड़फोड़ की। आरोपित छात्र-छात्रा के साथ मारपीट की। करीब पांच घंटे तक बवाल चला।
दरभंगा की है आरोपी छात्रा
बवाल के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता और आरोपित छात्र व छात्रा सिविल इंजीनियरिंग (सेकेंड ईयर) में पढ़ते हैं। आरोपित छात्र व छात्रा को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र की छात्रा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में सहपाठी व दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ रहती थी।
दरभंगा की छात्रा ने मुंगेर निवासी (रूममेट) छात्रा का बाथरूम में नहाने के दौरान वीडियो बना लिया व तस्वीरें भी ले ली, फिर उसे सहपाठी व मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र निवासी छात्र को भेज दिया।
इसके बाद उक्त छात्र ने वह वीडियो कॉलेज में वॉट्सऐप ग्रुप पर प्रसारित कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ित छात्रा ने प्राचार्य से रविवार को इसकी शिकायत की।कॉलेज प्रशासन ने लीपापोती करने के इरादे से पीड़िता को ही डांट-डपट कर उसका मोबाइल छीन लिया। तब उसने किसी तरह अन्य मित्र के मोबाइल से अपने स्वजन को घटना की जानकारी दी। परिवार वाले रविवार देर रात को ही पहुंचे तथा सकरी थाने को घटना की सूचना दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।