Bihar: पहली बार हुआ मधुबनी मेयर का चुनाव, हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने किया राज्यसभा सांसद के घर पर पथराव
Stone Pelting On Rajya Sabha MP House In Madhubani After Mayor Election रविवार को मेयर चुनाव का नतीजा आने के बाद राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के घर पर हारे हुए प्रत्याशी असलम अंसारी के समर्थकों ने पथराव कर दिया। समर्थकों कहना है कि फैयाज अहमद ने समर्थन नहीं किया।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 11 Jun 2023 07:07 PM (IST)
मधुबनी, जागरण टीम: रविवार को मेयर चुनाव का नतीजा आने के बाद राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के घर पर हारे हुए प्रत्याशी असलम अंसारी के समर्थकों ने पथराव कर दिया।
समर्थकों कहना है कि फैयाज अहमद ने समर्थन नहीं किया और भीतर से ही विरोध असलम का विराेध करते रहे, जिसके कारण असलम अंसारी की हार हुई। फैयाज अहमद और उनका परिवार अभी यहां नहीं है।उन्होंने फोन पर बताया कि असलम अंसारी के समर्थकों ने घर पर पथराव किया है, जबकि इस चुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ये छोटी मानसिकता का परिचायक है। पथराव की सूचना पर पुलिस वहां कैम्प कर रही है।
अरुण 8,887 मतों के अंतर से जीतकर बने मधुबनी के पहले मेयर
बता दें कि पहली बार हुए मधुबनी नगर निगम के चुनाव में 8887 मतों के अंतर से जीतकर अरुण राय पहले मेयर बन गए हैं। नगर निगम मधुबनी में अब तक वार्ड संख्या 01 से वार्ड संख्या 45 तक की गिनती संपन्न हो गई है।इसमें अरुण राय को 22,586 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर असलम अंसारी को 13,699 वोट मिले हैं। वहीं, गुणानंद यादव को 9089 वोट मिले हैं।वहीं, डिप्टी मेयर की कुर्सी पर अमानुल्लाह खान ने 13749 वोटों के साथ चुनाव में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर महंथ रत्नेश्वर दास को 10998 वोट मिले और 8481 वोटों के साथ काजोल पूर्वे तीसरे स्थान पर रहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।