Madhubani Road Accident: बरात में जा रही पिकअप वैन बिजली पोल से टकराकर पलटी, तीन लोगों की मौत; कई घायल
लौकहा स्टेशन के निकट एसएच-51 पर सोमवार रात बरातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के तार से चिंगारी (स्पार्किंग) निकलने लगी और वैन कई बार पलटी खाकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार तीन बरातियों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन बराती घायल हो गए।
संवाद सहयोगी, खुटौना (मधुबनी)। लौकहा स्टेशन के निकट एसएच-51 पर सोमवार रात बरातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के तार से चिंगारी (स्पार्किंग) निकलने लगी और वैन कई बार पलटी खाकर पलट गई।
हादसे में पिकअप सवार तीन बरातियों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन बराती घायल हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पहुंची लौकहा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वाहन में करीब 18 लोग थे सवार
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप डीजे गाड़ी थी। इस पर करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार होकर ऊंची आवाज में गाना बजाते अंधरामठ थाना क्षेत्र के नेउर से लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी मुसहरी बरात में जा रहे थे। पिकअप पलटने से नेउर निवासी गोविंद सदाय (24) व नीतीश सदाय (18) की घटनास्थन पर मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण खुटौना सीएचसी से रेफर किए गए नंद किशोर सदाय (19) ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वह खुटौना थाना क्षेत्र के कलरीपट्टी का रहने वाला था। इस हादसे के कारण नेउर व नहरी मुसहरी में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त डीजे की आवाज बहुत ऊंची थी और सवार बराती उसी पर झूम रहे थे। लोगों ने ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर चिंता जताई है। कहा कि डीजे बजाते हुए तेज रफ्तार वाहन अक्सर गुजरते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा रहा है। इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें - KK Pathak ने दिल्ली जाने से पहले दिया एक और ऑर्डर, शिक्षा विभाग में मचा दिया हड़कंप!
Bihar News: चुनाव से पहले क्या है नीतीश सरकार की प्लानिंग? इस बड़े काम के लिए निकलने वाला है टेंडर, समय सीमा भी सेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।