Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मधुबनी स्टेशन को संवारने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर : डीआरएम

मधुबनी पें¨टग से संवारे गए मधुबनी रेलवे स्टेशन को का जायजा लेने के लिए रेलवे हाजीपुर जीएम एलसी दिवेदी का 23 मार्च को मधुबनी आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 09 Mar 2018 02:00 AM (IST)
Hero Image
मधुबनी स्टेशन को संवारने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर : डीआरएम

मधुबनी । मधुबनी पें¨टग से संवारे गए मधुबनी रेलवे स्टेशन को का जायजा लेने के लिए रेलवे हाजीपुर जीएम एलसी दिवेदी का 23 मार्च को मधुबनी आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। इसी आलोक में गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान करीब आधा घंटा तक डीआरएम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा, सुरक्षा व सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए बनाए गए मधुबनी पें¨टग को सुरक्षित रखने के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होनें स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए स्टेशन परिसर की स्वच्छता बहाल रखने के साथ वाटर मीनार से सटे जमीन पर पौधरोपन का निर्देश दिया गया। मुख्य सड़क से स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार की साफ-सफाई कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर को गंदा करने वालों पर समुचित कार्रवाई होगी। इसी क्रम में डीआरएम द्वारा द्वारा 23 मार्च को यहां जीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि देश स्तर पर रेलवे स्टेशनों में मधुबनी स्टेशन को सबसे सुदंर रेलवे के रुप में स्थान दिलाने के लिए प्रयास चल रहा है। इसके लिए मधुबनी स्टेशन को पूरी तरह से संवारने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। जयनगर-दरभंगा रेल खंड के सभी स्टेशनों को मधुबनी पें¨टग से संवारने की योजन है। मधुबनी स्टेशन को देश स्तर पर पहचान दिलाने में पें¨टग के स्थानीय कुशल कलाकारों का अहम योगदान रहा है। मधुबनी पें¨टग्स का और विकास होगा। डीआरएम श्री जैन ने कहा कि ट्रेनों की बोगियों को मधुबनी पें¨टग से सजाने की योजना के तहत दरभंगा से दिल्ली के लिए चलने वाली बिहार संर्पक क्रांति के पांच बोगी पर मधुबनी पें¨टग कार्य चल रहा है। मौके पर सीनियर डीसीएम, स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें