शादीशुदा युवक ने दोस्त की पत्नी संग बनाए अवैध संबंध, अपराधियों ने बीच सड़क पर मारी गोली; प्रेमिका पर हत्या का आरोप
Bihar News शादीशुदा युवक को दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना भारी पड़ गया। युवक को तीन नकाबपोश अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की बीवी ने प्रेमिका पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या के वक्त एक महिला भी उसके साथ थी जो वारदात के तुरंत बाद फरार हो गई।
संवाद सूत्र, जयनगर (मधुबनी)। बिहार के मधुबनी में शनिवार को जयनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
जयनगर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार, अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआई शुभम कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों जांच पड़ताल की।
अवैध संबंध में की गई हत्या
पुलिस के मुताबिक, दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध के कारण खजौली के उक्त व्यक्ति की हत्या हुई है। हत्या उसी महिला ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से करवायी जिसके साथ अवैध संबंध था। सूत्रों के मुताबिक, महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है।जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बल के सहयोग से अपराधियों की धड़ पकड़ और पहचान के लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के हटिया निवासी राम लखन साफी (40) के रूप में की गई है।
मृतक की पत्नी ने क्या कहा?
घटना को लेकर मृतक की पत्नी ललिता देवी ने जयनगर थाने में प्राथमिकी के लिये दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरे पति राम लखन साफी ओडिशा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे।उसी कंपनी में काम कर रहे थाना क्षेत्र के हरिशवाड़ा निवासी लक्ष्मण महतो के साथ दोस्ती हुई। इसी बीच, लक्ष्मण महतो कमाने के लिए विदेश चला गया।
लक्ष्मण महतो के विदेश जाने पर मेरे पति लक्ष्मण महतो की पत्नी से मोबाइल पर बात करने लगे, जिसका मैं विरोध करती थी।मेरे पति राम लखन साफी मुझे बिना बताए शुक्रवार की शाम अपने घर आ गये। शनिवार की सुबह करीब दस बजे मेरे पति ने बताया कि राशन खरीदने के लिए खजौली बाजार जा रहा हूं।मैंने 11 से 12 बजे तक अपने पति के मोबाइल फोन पर लगातार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया। घंटों बाद पति की हत्या की सूचना मिली। मुझे आशंका है कि लक्ष्मण महतो की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों से मिल कर मेरे पति की हत्या करवा दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।