Move to Jagran APP

जयनगर-दरभंगा रेलखंड की हो रही उपेक्षा

भाकपा माले जयनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Feb 2018 12:33 AM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2018 01:56 AM (IST)
जयनगर-दरभंगा रेलखंड की हो रही उपेक्षा

मधुबनी। भाकपा माले जयनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण ¨सह के अध्यक्षता में रेल से संबंधित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने रेल मंत्रालय पर जयनगर दरभंगा रेलखंड का उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। बाबजूद इसके जयनगर दरभंगा रेलखंड पर यात्री सुविधाओं के बढ़ोतरी को लेकर सार्थक पहल नहीं की जा रही है। जयनगर रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने के बाद भी मानक के अनुरूप यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। वक्ताओं न कहा कि यदि सात सूत्री मांगों पर सार्थक पहल नहीं की गई तो भाकपा माले रेल प्रशासन के विरूद्ध चरणबद्ध आंदोलन करेगी। सात सूत्री मांगों में रेलवे क्रासिंग संख्या 39 और 40 पर ओवर ब्रिज का निर्माण करने, गुमटी संख्या 38 से 39 के बीच बनी यू टाइप की पूर्वी भाग की सड़क का निर्माण अविलंब कराने, रेल वाशिंग पिट से निकले पानी के कारण किसानों को हो रही क्षति का मुआवजा एवं नि:सारित जल का उचित प्रबंधन करने, जयनगर स्टेशन परिसर में एटीएम एवं कैंटीन की व्यवस्था करने, स्टेशन परिसर में रिक्शा तांगा पड़ाव एवं यात्री शेड का निर्माण, रेलवे के खाली पड़ी जमीन पर दूकान बनाकर शिक्षित बेरोजगारों के बीच आबंटित करने, स्टेशन परिसर में हो रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग की जांच कर कारवाई करने समेत अन्य मांगें शामिल है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का चलितर पासवान, प्रमोद ठाकुर, महेश्वर पासवान, मो. साबिर, फूलो देवी, मो. भोला, मो. युनुस, सुरेन्द्र राय, मो. छोटू, मो. मुमताज, मो. मुस्तफा समेत अन्य भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.