Madhubani News: गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या, तीन माह पहले हुई थी शादी; घटना के बाद मचा कोहराम
Bihar Crime News मधुबनी जिलें में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि मृतका का तीन माह पहले विवाह हुआ था। फिलहाल हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना के बाद मृतका की सास को अपने हिरासत में ले लिया है। उससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
संवाद सूत्र, मधेपुर। मधुबनी जिले के भेजा थाना के करहारा गांव में मंगलवार शाम एक नव विवाहिता कंचन देवी की हत्या कर दी गई। कंचन देवी (20) की शादी 18 अप्रैल को ही करहारा गांव निवासी लड्डू लाल पासवान के पुत्र सोनू पासवान (22) से हुई थी।
मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस मंगलवार की रात पहुंची। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इधर, पुलिस ने घटना के बाबत मृतका की सास निर्मला देवी को हिरासत में ले लिया है, और पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने फिर से आवेदन देने को कहा
बुधवार को शव का दाह संस्कार कर दिया गया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि रात में घोघरडीहा थाना के चिकना गांव निवासी कंचन देवी के पिता भोला पासवान ने एक आवेदन दिया था। इसकी लिखावट काफी अस्पष्ट रहने के कारण उन्हें फिर से आवेदन देने को कहा गया है।उक्त आवेदन में मृतका के सास, ससुर और देवर को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर शव आंगन में रखा था। प्रथम दृष्टया देखने से गला दबाकर हत्या करने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आज ही मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक लेबोरेट्री की वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रियंका कुमारी आ रही हैं।
वह घटनास्थल का मुआयना कर सबूत जुटाने का काम करेंगी। इधर, मृत महिला के पिता भोला पासवान ने बताया कि शादी उचित दान दहेज देकर की थी। दामाद बाहर में मजदूरी करता है। वह अभी भी गांव में नहीं था, लेकिन ससुराल पक्ष के द्वारा अक्सर दान दहेज नहीं देने का ताना देकर लड़की के साथ मारपीट की जाती थी। घर के अन्य सभी सदस्य फरार हैं।
यह भी पढ़ें-Madhubani News: जमीन कब्जा करने आए थे भू-माफिया, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक; जिसकी होने लगी इलाके में चर्चा
Madhubani News: ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 10 साल की बच्ची ने गंवाई जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।