Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रतिशोध में अपराधियों ने धबौली के युवक को मारी थी गोली, पुलिस ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश

मधुबनी। लौकही प्रखंड के नरहिया ओपी थाना क्षेत्र में हुई बीते बुधवार 25 नवंबर को हुए गोलीक

By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Nov 2020 11:09 PM (IST)
Hero Image
प्रतिशोध में अपराधियों ने धबौली के युवक को मारी थी गोली, पुलिस ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश

मधुबनी। लौकही प्रखंड के नरहिया ओपी थाना क्षेत्र में हुई बीते बुधवार 25 नवंबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी देते हुए नरहिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि बनगामा गांव के शैलेंद्र यादव, मनीष यादव, नितेश कुमार यादव, सरवन कुमार यादव एवं औरहा गांव के सिटू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि, बनगामा गांव निवासी शंकर कुमार यादव अभी भी फरार है। पुलिस उसके तलाश मे जुटी हुई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष छठ के अवसर पर धबौली गांव में इन लोगों ने एक कार्यक्रम मे गोली फायरिग कर अपनी दबंगई दिखाई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इनके विरुद्ध अंधरामठ थाना मे कांड दर्ज कराया था एवं ये लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। जेल से बाहर आने के बाद उसी घटना के प्रतिरोध में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि नरहिया ओपी क्षेत्र में बनगामा आरा मील के समीप बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। मृतक युवक की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के धबौली गांव के 30 वर्षीय दिनेश मंडल के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। मृतक युवक गांव-गांव घुमकर कपड़ों की फेरी लगाता था। बुधवार की देर शाम वह बनगामा हटिया से कपड़ा बेच कर वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में बनगामा-धबौली मार्ग पर आरा मील के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। दिनभर के बिक्री के रुपये मृतक के पास मौजूद थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि छिनतई की नियत से इस वारदात को अंजाम नहीं दिया गया था। बहरहाल, पुलिस ने अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें