Move to Jagran APP

'CID और स्पेशल ब्रांच से मेरी जासूसी करा रहे नीतीश कुमार', तेजस्वी ने बिहार CM पर लगाए गंभीर आरोप, सियासी हलचल तेज

Tejashwi Yadav बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी जासूसी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। तेजस्वी का दावा है कि उनके कार्यकर्ता संवाद की बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग जासूसी करते पकड़े गए थे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं इसलिए अब वह मेरी जासूसी करा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 15 Sep 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
नीतीश सरकार करा रही मेरी जासूसी: तेजस्वी यादव।
जागरण टीम, मधुबनी। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर उनकी जासूसी कराने का आरोप लगाया है। नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मेरे कार्यकर्ता संवाद की बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग जासूसी करते पकड़े गए थे।

तेजस्वी ने दावा किया कि दरभंगा में कार्यकर्ता संवाद यात्रा की बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग बैठे थे। वो सारी चीजें नोट कर रहे थे। उनसे कार्ड दिखाने को कहा गया तो इसकी जानकारी मिली।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं, इसलिए अब वह मेरी जासूसी करा रहे हैं। सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग हमारे कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री इतनी नजर अगर अपराधियों पर रखते तो बिहार की कानून व्यवस्था काफी सुधर जाती।

संजय झा के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान, तेजस्वी यादव ने मिथिलांचल के विकास पर संजय झा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा कि जो नेता खुद कोई चुनाव न जीता हो उससे मुझे कुछ सीखने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'सत्ता में आए तो एक घंटे में खत्म कर देंगे शराबबंदी', प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

Prashant Kishor: 'समाज में यह भ्रम फैला दिया है कि...' प्रशांत किशोर ने मंच से लोगों को दे दिया बड़ा संदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।