भीषण गर्मी में कोचिंग संस्थान बंद रखने के आदेश की नाफरमानी कर रहे संचालक, एक्शन की तैयारी में विभाग
बिहार समेत देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान 40-45 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया जा रहा है। इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों आंगनबाड़ी व कोचिंग को 8 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। लेकिन ऐसा लगता है कि विभाग के आदेश का कोचिंग संस्थानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा रहा।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकांश जिलों में पारा 40 से 45 डिग्री सेल्शियस को पार कर गया है। स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने और बेहोश होने की खबरें आने के बाद सरकार ने सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। लेकिन, ऐसा लगता है कि सरकार के आदेश बावजूद कोचिंग संस्थानों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।
बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव ने 30 मई से 8 जून तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सभी कोचिंग संस्थान को बंद करने का आदेश जारी किया है। लेकिन, सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए कई कोचिंग संस्थान शुक्रवार को खुले देखे गए। सरकारी आदेश के बावजूद, कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
संचालक बोले- नहीं मिली बंद की जानकारी
आदेश के बावजूद मधुबनी जिले के गांधी चौक, महराजगंज व चकदह में कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई जारी है। वहीं, लोहा चौक के समीप शुक्रवार को सरकारी आदेशों को दरकिनार कर एक कोचिंग संस्थान में भीषण गर्मी में बिना पंखा के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। कोचिंग के संचालक ललन कामती ने बताया कि शिक्षण संस्थान बंद की सूचना नहीं मिली थी, इसलिए बच्चों को पढ़ा रहे है।शिक्षा अधिकारी ने दिया का कार्रवाई का अल्टीमेटम
इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने बताया कि सरकार के आदेश की अवहेलना करने वाले कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने दो शिक्षा कर्मी को आदेश किया है कि शनिवार से कोचिंग संस्थानों की जांच करें और दोषी पर कार्यवाई करें।यह भी पढ़ें: BSEB Compartmental Exam: उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख
KK Pathak: पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए केके पाठक का नया फैसला, 15 जून तक करना होगा ये काम
Bihar News : पटना जिले से आई अच्छी खबर, कस्तूरबा विद्यालयों में लड़कियों के एडमिशन लिए ये नियम होगा लागू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।