झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर साढ़े 7 साल बाद दौड़ेगी सपनों की गाड़ी, मात्र 10 रुपये में 42 KM का सफर
झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर साढ़े साल बाद फिर से ट्रेनें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास के दौरान इस रेलखंड पर सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस रेलखंड पर 523 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उद्घाटन के बाद इस रेलखंड पर कितनी जोड़ी ट्रेन चलेंगी और उनका शेड्यूल क्या होगा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शैलेंद्र नाथ झा, झंझारपुर (मधुबनी)। साढ़े सात साल की लंबी अवधि के बाद झंझारपुर-लौकहा रेलखंड (42 किमी) पर सपनों की गाड़ी दौड़ेगी। 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स (Darbhanga AIIMS) के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) इस रेलखंड पर सवारी गाड़ी को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आमान परिवर्तन के लिए 26 मई, 2017 से इस रेलखंड पर परिचालन बंद था। उद्घाटन के लिए झंझारपुर जंक्शन (Jhanjharpur Junction) पर तैयारी की जा रही है। पंडाल लगाए जा रहे हैं। झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल (MP Rampreet Mandal) पीएम द्वारा झंडी दिखाने के बाद प्रतीकात्मक रूप से यहां झंडी दिखाकर गाड़ी को लौकहा के लिए रवाना करेंगे। हालांकि, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
उद्घाटन के बाद इस रेलखंड पर कितनी जोड़ी ट्रेन चलेंगी और उनका शेड्यूल क्या होगा, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 17 सितंबर के प्रस्तावित उद्घाटन समारोह के दौरान जो तय हुआ था, उसके अनुसार, दो जोड़ी सवारी गाड़ी चल सकती हैं। स्थानीय अधिकारी बताते हैं कि मंगलवार शाम तक ही स्पष्ट हो पाएगा।
खर्च किए गए हैं 523 करोड़:
झंझारपुर जंक्शन से उक्त रेलखंड के बीच झंझारपुर हाल्ट, चंदेश्वरस्थान, वाचस्पतिनगर, बड़हरा हाल्ट, सरदार वल्लभ भाई पटेल हाल्ट, खुटौना एवं लौकहा स्टेशन हैं। चंदेश्वर स्थान पहले हाल्ट था, जिसे अपग्रेड कर स्टेशन बना दिया गया है। रेलखंड, स्टेशन तथा हाल्ट के निर्माण पर 523 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। रेलवे सूत्रों की मानें तो झंझारपुर से लौकहा तक सवारी गाड़ी का किराया मात्र 10 रुपये होगा। हालांकि, इसपर अंतिम निर्णय लगना शेष है। लौकहा एवं खुटौना का एक बड़ा क्षेत्र सब्जी उत्पादक है। पहले भी जब ट्रेन परिचालन जारी था, उक्त क्षेत्र के सब्जी विक्रेता झंझारपुर सहित अन्य स्टेशनों तक पहुंचते थे। झंझारपुर की लौकहा अंतरराष्ट्रीय बार्डर तक पहुंच आसान हो जाएगी।
असमंजस की स्थिति:
अभी यह आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो पाया है कि इस रेलखंड पर उद्घाटन के बाद कब से कितनी जोड़ी ट्रेन चलेगी। अगर बीते 17 सितंबर के प्रस्तावित उद्घाटन समारोह जो ऐन मौके पर रद कर दिया गया था, के मुताबिक दो जोड़ी सवारी गाड़ी चलने के संकेत हैं। पूछने पर रेलवे के कई सूत्रों ने बताया कि यह स्थिति मंगलवार संध्या तक स्पष्ट हो पाएगी।भेजा जाएगा आमंत्रण:
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यहां उद्घाटन समारोह के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों को मंगलवार तक आमंत्रण कार्ड भेजा जाएगा।
कुल 17 गेट: जानकारी के अनुसार इस रेलखंड पर कुल 17 समपार फाटक बनाया गए हैं, जिसमें 07 ट्रैफिक गेट एवं दस ईंजी. गेट हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।