Move to Jagran APP

बिहारी में तेज गति से चल रही चार दिवसीय काली पूजा की तैयारी

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के बिहारी इनरवा टोल में श्री काली पूजा समिति के सौजन्य से चार दिवसीय काली पूजा को लेकर तैयारी तेज गति से चल रही है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 11:27 PM (IST)
बिहारी में तेज गति से चल रही चार दिवसीय काली पूजा की तैयारी

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के बिहारी इनरवा टोल में श्री काली पूजा समिति के सौजन्य से चार दिवसीय काली पूजा को लेकर तैयारी तेज गति से चल रही है। इस चार दिवसीय पूजा का शुभारंभ दीपावली की रोज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली कर की जाएगी। पूजा समिति के अध्यक्ष शिव शंकर झा ने बताया कि पूजा समिति के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष 1993 ई में यहां मां काली की पूजा शुरू की गई थी। यहां प्रतिवर्ष मां की पूजा धूमधाम से की जाती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली की पूजा धूमधाम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा की तैयारी की जा रही है। पूजा भवन में मां काली समेत देवी देवताओं की आकर्षक व भव्य प्रतिमा का निर्माण गांव के कुशल मूर्ति कार केशव झा के द्वारा की जा रही है। पूजा स्थल पर भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस पूजा को लेकर युवा वर्ग में अभी से काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा के सफल संचालन के लिए समिति के अध्यक्ष शिवशंकर झा, सचिव भाष्कर झा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार भगत सहित समिति के सदस्य तन-मन से जुटे हुए हैं। धनतेरस पर बाजार में रही चहल-पहल

मधुबनी। धनतेरस पर खुटौना प्रखंड के खुटौना और लौकहा बाजार में खूब चहल-पहल रही। वैसे तो कोरोना महामारी के चलते इस बार बाजारों में थोड़ी सुस्ती छाई रही, लेकिन बर्तन और आभूषण की दुकानों में अपराह्न से ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आमतौर पर ग्रामीण महिलाओं का जमावड़ा बर्तन की दुकानों पर दिखाई दिया। मध्यवर्गीय ग्राहक आभूषणों की दुकानों पर जमे नजर आ रहे थे। वाहनों की एजेंसियों में इस बार चार चक्का गाड़ियों के ग्राहक विरले नजर आए। अलबत्ता दो चक्का बाइकों की बिक्री देर शाम तक जारी रही। वेतनभोगियों के वेतनादि भुगतान लंबित रहने का प्रभाव इस बार धनतेरस की बिकवाली पर साफ नजर आ रहा था। बाजारों में अधिकांश लोग चेहरों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।