नेपाल के जनकपुर से अयोध्या-नई दिल्ली के लिए शुरू होगी रेल सेवा, टिकट बुकिंग को लेकर आया अपडेट
नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने बताया कि नेपाल के जनकपुर से वाया अयोध्या नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने को लेकर नेपाल स्थित भारतीय राजदूत को प्रस्ताव भेजा था। इसपर सहमति बन गई है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एक-दो बैठक के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस ट्रेन का सप्ताह में दो दिन परिचालन से रेल यात्रियों को लाभ होगा।
मो. अली, जयनगर (मधुबनी)। नेपाल के जनकपुर से भारत के अयोध्या-नई दिल्ली के बीच जल्द नई ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन परिचालन को लेकर नेपाल रेलवे काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को लिखे पत्र के आलोक में भारतीय दूतावास ने पत्र को अनुमोदन करते हुए दिल्ली भेजा है।
इसकी जानकारी देते हुए नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने बताया कि नेपाल के जनकपुर से वाया अयोध्या नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने को लेकर नेपाल स्थित भारतीय राजदूत को प्रस्ताव भेजा था। इसपर सहमति बन गई है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एक-दो बैठक के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की जाएगी।
टिकट बुकिंग पर फैसला होना बाकी
महाप्रबंधक ने कहा कि जनकपुर से अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन के रखरखाव और ट्रेन की रैक भारत का होगा या नेपाल का अभी यह तय नहीं किया जा सका है। वहीं जनकपुर से अयोध्या तथा दिल्ली तक की यात्रा के लिए यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग तथा अन्य कई मसलों पर नेपाल और भारत के अधिकारियों की बैठक बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।जनकपुर से अयोध्या तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार नई दिल्ली की मांग रखी गई है। फिलहाल, जनकपुर से अयोध्या के बीच सप्ताहिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। हालांकि, सप्ताह में दो दिन जनकपुर से वाया अयोध्या नई दिल्ली चलाने की मांग रखी जाएगी, ताकि नेपाल के नागरिकों को भारत के धार्मिक स्थलों तक यात्रा सुलभ हो सके।
इस ट्रेन का सप्ताह में दो दिन परिचालन से रेल यात्रियों को लाभ होगा। नेपाल के लोगों को अयोध्या में रामलला का दर्शन करना सुलभ होगा। इससे भारत और नेपाल के बीच कायम बेटी-रोटी का सबंध और मजबूत होगा।
बता दें कि भारत-नेपाल के बीच बड़ी रेल लाइन ट्रेन परिचालन का शुभारंभ दो अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर किया था। तब से अब तक एक जोड़ी नेपाली ट्रेन का परिचालन जयनगर जनकपुर कुर्था के बाद अब बिजलपुरा तक ट्रेन का परिचालन होता है।
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर किससे मिलाएंगे हाथ? Exit Poll से पहले ही बोल दी थी ये बातये भी पढ़ें- Namami Gange Project: चुनाव खत्म, अब राजधानी में शुरू होगा नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम; 450 KM लंबा नेटवर्क बनेगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।