Madhubani News: ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 10 साल की बच्ची ने गंवाई जान
Bihar Crime News मधुबानी में शुक्रवार को ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गई। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इसमें दस साल की एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार को उसने अपना दम तोड़ दिया।
संवाद सूत्र, खुटौना। मधुबनी जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र में दूबरबोना गांव में बीते शुक्रवार को ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी हो गई। बाद में इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट में उसी गांव के मो. मुस्तकीम की दस वर्षीय पुत्री गुलनाज बुरी तरह से जख्मी हो गई।
आनन फानन में उसे इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान, रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।
फिलहाल, दूसरे पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं, कोई कुछ बताने को भी तैयार नहीं है। इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इस संबंध में पूछने पर ललमनियां थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। खबर प्रेषण तक मृत बच्ची का शव घर तक नहीं पहुंचा है।
पुलिस ने पीछा कर 1650 बोतल शराब बरामद की, तस्कर गिरफ्तार
खुटौना पुलिस के गश्तीदल ने रविवार सुबह गश्त के दौरान बाघा कुशमार गांव से गुजर रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से बोरों में बंद कुल 1650 बोतल (495 ली.) नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद की।
स्कॉर्पियो चालक तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब समेत स्कॉर्पियो व तस्कर को खुटौना थाने लाया गया, जहां इस संबंध में शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवा बरही के भगवानदत्त यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें-Bihar News: थाने से चल रहा डिलीवरी का 'खेल'! बरामद शराब छिपाने के आरोप में थानाध्यक्ष, चौकीदार और होम गार्ड सस्पेंडBijli Chori : कटियाबाजों को बिजली विभाग ने दे दी बड़ी सबक, नए एक्शन से मचा हड़कंप; अब चोरी करना होगा मुश्किल!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।