Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं : नीतीश मिश्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सर्वसीमा उप स्वास्थ्य केंद्र एवं तमुरिया स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सर्वसीमा में आयोजित स्वास्थ्य मेला में पहुंचे स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने रक्तदान करते हुए बताया कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए रक्त का सर्वाधिक महत्व है। इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2022 11:42 PM (IST)
Hero Image
जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं : नीतीश मिश्रा

मधुबनी । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सर्वसीमा उप स्वास्थ्य केंद्र एवं तमुरिया स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सर्वसीमा में आयोजित स्वास्थ्य मेला में पहुंचे स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने रक्तदान करते हुए बताया कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए रक्त का सर्वाधिक महत्व है। इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। सर्वसीमा में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन जिप सदस्य प्रेम नारायण मिश्र एवं रेजुद्दीन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामकृपाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि उमेश कामत ने फीता काट कर किया। जबकि, तमुरिया में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन एमएलसी अंबिका गुलाब यादव ने किया। एमएलसी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष लाभ मिलता है। इस तरह के मेला से लोगों को न केवल उचित परामर्श मिलता है, बल्कि इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आती है। अनुमंडल अस्पताल के डीएस डा. मुकेश कुमार ने बताया कि मेले में विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं। सभी प्रकार की जांच के साथ ही मुफ्त दवा वितरण का काउंटर भी लगाया गया है। रक्तदान के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। टीकाकरण के लिए भी विभिन्न प्रकार के टीका के अलावा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है। बताया की आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेला लगाने से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी फायदा हो रहा है। मेले में ग्रामीण महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जांच और दवा वितरण के लिए तकरीबन दो हजार लाभार्थियों का नामांकन लिया गया। 13 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में विधायक नीतीश मिश्रा, डा. मुकेश कुमार, डा. कुणाल मिश्रा भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में डा. पवन कुमार, डा. फिरदौस, डा. स्वेता, डा. मधुबाला, डा. उमेश कुमार राय, डा. गोविद कुमार, चंदन कुमार, श्याम चौधरी, रेखा कुमारी, समरेंद्र कुमार, श्रवण झा, मोनी कुमारी आदि शामिल थे।

----------------------

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें