Mahashivratri 2024: शिवरात्रि पर इस मंदिर में सवा प्रहर के लिए विराजते हैं बाबा बैद्यनाथ, जानिए यहां की रोचक मान्यताएं
बिहार के मधुबनी स्थित भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बाबा बैद्यनाथ हर शिवरात्रि को सवा प्रहर के लिए विराजते हैं। यहां के प्रसिद्ध विद्वान पंडित भवनाथ मिश्र की भक्ति-भावना व हठ योग देख भगवान शिव ने उन्हें स्वप्न में कहा कि घर जाओ मैं स्वंय आपका पुत्र बनकर जन्म लूंगा। लेकिन याद रहे भविष्य में आपके वंश का कोई भी व्यक्ति यहां पूजा अर्चना करने नहीं आएगा।
संवाद सूत्र, पंडौल (मधुबनी)। महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को सवा प्रहर के लिए बाबा बैद्यनाथ मधुबनी में पंडौल प्रखंड के भगवतीपुर स्थित भुवनेश्वरनाथ महादेव स्थान आएंगे। बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजन के लिए अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ हर साल उमड़ पड़ती है।
क्या है मान्यता?
मान्यता के अनुसार, सरिसब पाही के प्रसिद्ध विद्वान पंडित भवनाथ मिश्र प्रसिद्ध अयाची मिश्र को कोई संतान की प्राप्ति नहीं हो रही थी। पं. अयाची मिश्र संतान प्राप्ति की कामना लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंच गए।
उनकी भक्ति-भावना व हठ योग देख भगवान शिव ने उन्हें स्वप्न में कहा कि घर जाओ मैं स्वंय आपका पुत्र बनकर जन्म लूंगा। लेकिन याद रहे भविष्य में आपके वंश का कोई भी व्यक्ति यहां पूजा अर्चना करने नहीं आएगा।
इसी बात पर पं. अयाची मिश्र ने कहा की फिर उनकी पूजा-अर्चना उनके वंशज कैसे करेंगे। जिसपर भगवान शिव ने कहा था, कि प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के दिन सवा पहर के लिए वे पंडौल के भगवतीपुर स्थित भुवनेश्वर नाथ महादेव स्थान आएंगे।
इसके बाद से प्रतिवर्ष पं. अयाची मिश्र के वंशज भगवतीपुर बहुंच बाबा बैद्यनाथ के दर्शन व पूजन करते हैं। इस दिन यहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
स्थानीय पूजा समिति के द्वारा सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जाता है, इसके साथ ही मेला लगाया जाता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात झांकी निकाली जाती है तथा रात में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जाता है।
यह भी पढ़ें: PM Suryodaya Yojana : सोलर पैनल पर भारी-भरकम सब्सिडी दे रही मोदी सरकार, इस वेबसाइट पर आज ही करें ऑनलाइन आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।