केंद्रीय मंत्री Ramdas Athawale ने कहा, गैर मराठी भाषी पर हमला निंदनीय, इनकी सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी
Madhubani News केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के हमले की मैं पहले भी इसकी निंदा कर चुका हूं अब भी करता हूं। मक्का पानी ऊर्जा पर संस्थाओं के माध्यम से सहकारी समिति बनाने की घोषणा की। कहा ऐसा करने से उत्पादकों को ज्यादा मुनाफा होगा। इसके साथ ही गहन मतदाता पुनरीक्षण की वकालत की और पीएम मोदी और नीतीश की नीतियों को सराहा।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। Madhubani News : महाराष्ट्र में मराठी भाषा के नाम पर गैर मराठी भाषियों पर हमला ठीक नहीं है। गैर मराठी भाषी लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। मैं पहले भी इसकी निंदा कर चुका हूं अब भी करता हूं। इससे माहौल खराब होता है।
रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को झंझारपुर स्थित मिथिला हाट में एक कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता में यह बातें कहीं। वे विश्व सहकारिता फोरम और सीएनआरआई (कार्पोरेशन फार नेशनल रिसर्च इनिशिएटिव्स) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मक्का, पानी, ऊर्जा पर संस्थाओं के माध्यम से सहकारी समिति बनाने की घोषणा। कहा इससे उत्पादकों को ज्यादा मुनाफा होगा। गहन मतदाता पुनरीक्षण की वकालत की। मोदी और नीतीश की नीतियों को सराहा।
उन्होने कहा कि सहकारी समितियां अब घाटा का सौदा नहीं वल्कि मुनाफा कमाने का एक अच्छा माध्यम है। उन्होने कहा कि उनका मंत्रालय पूरा समन्वय कर रहा है कि मखाना उत्पादकों, मक्का उत्पादकों एवं अन्य किसानों को उनके अनाज का उचित दाम मिले।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों एवं आम लोगों के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनायें चलाई है जिसका सीधा लाभ आम लोगों एवं किसानों को मिल रहा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने विभाग की दर्जनों योजनाओं लाभकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में बीते वर्ष मंत्रालय का कुल बजट 14225.47 करोड़ था। इस बार इसे 661 करोड़ बढाकर कुल बजट आकार 14886 करोड़ किया गया है।
अनुसुचित जाति कास्ट के कल्याण के लिए भी दो प्रतिशत बढाकर बजट में कुल 168478 करोड़ रूपया किया गया है। उन्होने मोदी सराकर की विभिन्न योजना यथा जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का पूरा आंकड़ा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि उनकी योजनाओं से भी बिहार में लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की लाभकारी योजनाओं के कारण बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने गहन मतदाता पुनरीक्षण पर पूछे गए सवाल पर विपक्षी राग को बेतुका कहा और बताया कि यह अच्छी पहल है।
बिहार में आंकड़े आ रहे हैं जिसमें बंगलादेश, नेपाल और म्यामांर के लोगों का नाम मतदाता सूची में है। उन्होने विपक्ष के नोटबंदी और वोटबंदी काे बकवास करार दिया। पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि गैर मराठी भाषा पर हमला निंदनीय है। पहले भी हमने निंदा की है।
महाराष्ट्र सरकार का दायित्व है कि वह मनसे अथवा अन्य दल की अराजकता को खत्म करें और गैर मराठी भाषी को सुरक्षा प्रदान करें। इस दौरान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद आनंद, मनीष संथानिया, प्रीति आनन्द, सीएनआरई के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा सहित बहुतेरे लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।