Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कारखाना में बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव मंडल बैठे आमरण अनशन पर

मुंगेर । जमालपुर रेल कारखाना में बहाली सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर समाजिक कार्यकर्ता कपि

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Aug 2020 07:05 PM (IST)
Hero Image
कारखाना में बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव मंडल बैठे आमरण अनशन पर

मुंगेर । जमालपुर रेल कारखाना में बहाली सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर समाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव मंडल ने रविवार से जमालपुर जुबली वेल चौक पर आमरण अनशन प्रारंभ किया। अमरण अनशन पर बैठे कपिलदेव मंडल ने कहा कि

चाहे मुझे लोग कुछ भी कहे, पर जब तक मेरे शरीर में जान है तब तक शहर की समस्या के निदान को लेकर आमरण अनशन करता रहूंगा। मैं लगभग हर साल जमालपुर शहर की मूलभूत समस्या जैसे जमालपुर कारखाना में स्थानीय स्तर पर बहाली, शहर में पेयजल आपूर्ति, घर घर में बिजली, पानी मुफ्त उपलब्ध कराने, जुबली बेल कुआं के अधूरे कार्य को पूरा करने, शहर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने, इलाहाबाद बैंक केशोपुर हुए घोटाले की जांच सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए जब तक ठोस पहल नहीं किया जाएगा, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। मैं 22 वीं बार आमरण अनशन पर बैठ रहा हूं। शहर के कुछ विकास विरोधी लोगों द्वारा मेरी छवि को बदनाम करते हुए यह कहा जा रहा है कि मेरा अनशन नौटंकी है। ऐसे लोगों से मेरा निवेदन है कि आप मेरे साथ कम से कम 24 घंटे बैठ कर तो देखिए। खैर उन विकास विरोधी लोगों की बातों से मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। इसलिए कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी एवं प्रशासनिक नियम का पालन करते हुए मैं जन समस्या को लेकर आमरण अनशन कर रहा हूं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर