Move to Jagran APP

अंग महोत्सव का आगाज आज, सुबह में दौड़ेगा मुंगेर

जागरण संवाददाता मुंगेर तीन दिवसीय अंग महोत्सव सह बिहार दिवस का आगाज सोमवार को होगा। क

By JagranEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2022 08:38 PM (IST)
Hero Image
अंग महोत्सव का आगाज आज, सुबह में दौड़ेगा मुंगेर

जागरण संवाददाता, मुंगेर : तीन दिवसीय अंग महोत्सव सह बिहार दिवस का आगाज सोमवार को होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम पोलो मैदान में होगा। सोमवार की सुबह रन फोर डेवलमेंट आफ मुंगेर के लिए पूरा योगनगरी दौड़ेगा। पहले दिन पौधारोपण और गंगा महाआरती के बाद फुटबाल मैच, पोलो मैदान पर स्थानीय कलाकार और बाहर से आए कलाकारों की गीत-संगीत में पूरे जिले के लोग साराबोर होंगे। उत्सवी माहौल में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी। विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए जाएंगे। जल जीवन हरियाली, पीएचइडी, स्वच्छता मिशन का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही पुस्तक मेला, फुड कोर्ट, व्यंजन स्टाल के साथ-साथ बच्चों के लिए बैलून शूट, रिग फेंकने जैसे खेल की भी व्यवस्था की गई है। तीन दिनों तक देश के नामचीन कलाकारों की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। मान्य नारंग, शशि सुमन और शब्बीर कुमार पा‌र्श्व गायक सुरीली आवाज से जलवा बिखेरेंगे। डीएम नवीन कुमार ने बताया कि अंग महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। अंग महोत्सव भव्य और बेहतर होगा। महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को भाग लेने की अपील की है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय करेंगे।

----------------------------------------- एडीएम, डीडीसी, एसडीओ और डीएसपी ने लिया जायजा रविवार को एडीएम विद्यानंद, डीडीसी संजय कुंमार, डीएसपी नंदजी प्रसाद, और एसडीएम खुशबू गुप्ता ने अंग महोत्सव व बिहार दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पोलो मैदान में बनाए जा रहे मुख्य कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम समय से होना है। मंच के समीप कई तरह के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से जागरुकता के लिए स्टाल भी लगाए जाएंगे। स्टाल कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार की सुबह मैराथन दौड़ से होगा। --------------------------------- 21 मार्च का कार्यक्रम 7.30बजे -रन फार डेवलपमेंट आफ मुंगेर 8.30 बजे-पौधारोपण, राजेंद्र उद्यान 11 बजे -फुटबाल मैच, शीतलपुर 05 बजे -गंगा आरती, कष्टहरणी घाट 07 बजे-स्थानीय कलाकरों की प्रस्तुति-पोलो मैदान 08 बजे-कवि सम्मेलन, पोला मैदान -------------------------- 22 मार्च का कार्यक्रम 7.00बजे -प्रभात फेरी 7.30 बजे-बैडमिटन, इंडोर स्टेडियम 08 बजे -किक्रेट मैच 10 बजे -रक्तदान, सदर अस्पताल 06 बजे-स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति 08 बजे-अतिथि कलाकारों की प्रस्तुति -------------------------- 23 मार्च कार्यक्रम छह बजे शाम : नाटक व नृत्य संध्या आठ बजे : अतिथि कलाकारों की प्रस्तुति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।