आशीष हत्याकांड से उठा पर्दा, 10 हजार में मिली थी सुपारी; पांच हजार एडवांस लेकर कर दिया मर्डर
Ashish Murder Case आशीष कुमार हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खुलासा हुआ है कि आशीष की हत्या के लिए 10 हजार की सुपारी दी गई थी। इसके लिए पांच हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल विशाल यादव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त हुए कट्टा और दो कारतूस को बरामद किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 22 Oct 2023 09:43 AM (IST)
संवाद सहयोगी, मुंगेर। नौ अक्टूबर की देर रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रोड निवासी ई-रिक्शा चालक आशीष कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का इंस्पेक्टर मिंटू कुमार सिंह की देखरेख में उनकी टीम ने पर्दाफाश कर दिया है।
बताया गया है कि आशिष की हत्या के लिए 10 हजार की सुपारी दी गई थी। इसमें पांच हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। बदमाशों ने संदलपुर मध्य विद्यालय के पीछे बगीचे में हत्या की थी। 10 अक्टूबर की सुबह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।
10 हजार में दी हत्या की सुपारी
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि तकनीकी और विज्ञानी अनुसंधान के बाद हत्याकांड में शामिल विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुए कट्टा और दो कारतूस को बरामद किया है।विशाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने संदलपुर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से आजाद यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आजाद ने पुलिस को बताया की संदलपुर झाझा टोला निवासी गौरव कुमार ने आशीष की हत्या की सुपारी 10 हजार में दी थी।
आशीष हत्याकांड के बारे में जानकारी देेते एसडीपीओ व थानाध्यक्ष।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।