Bihar Bijli News: प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने पूरे गांव की बत्ती कर दी गुल
बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के न्यू बदरखा गांव के लोगों को प्री-पेड मीटर लगाने का विरोध करना मंहगा पड़ गया। दरअसल प्रीपेड मीटर का विरोध करने पर बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली आपूर्ति काट दी है। 48 घंटे से लोग बिना बिजली के हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में लाइट नहीं होने से जहरीले जीव के डंक से सभी सहमे हुए हैं।
संवाद सहयोगी, असरगंज (मुंगेर)। बिजली विभाग ने प्री-पेड मीटर नहीं लगाने पर पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। 48 घंटे से लोग बिना बिजली के हैं।
दरअसल, मुंगेर जिले के असरंगज प्रखंड अंतर्गत मकवा पंचायत के न्यू बदरखा गांव के लोगों ने प्री-पेड मीटर का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। नतीजतन विभाग ने 15 सितंबर को गांव की बिजली को काट दी है।आपूर्ति बंद हो जाने से गांव में अंधेरा है। अंधेरे में लोग दो दिनों से रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में लाइट नहीं होने से जहरीले जीव के डंक से सभी सहमे हैं।
इधर, बिजली विभाग के कर्मी सोमवार को भी मीटर लगाने गए तो, ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। नारेबाजी और प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि प्री-पेड मीटर में गड़बड़ी की शिकायतें सुनने को मिलता है। कर्मी एक मीटर इंस्टॉल करने की एवज में एक हजार नकद मांग रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पट्टे पर खेत लेकर गुजर-बसर करते हैं।
कैंडल के भरोसे 800 की आबादी
न्यू बदरखा गांव की आबादी लगभग आठ सौ है। यहां 100 घरों में बिजली का मीटर लगा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि सभी कैंडल जलाकर रात गुजर रहे हैं। मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों के पठन-पाठन में परेशानी आ रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि तारापुर विधायक, पूर्व जिला परिषद सदस्य, पंचायत की मुखिया मीना देवी को आवेदन देकर गुहार लगाए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Smart Meter in Bihar: स्मार्ट मीटर नहीं लगाया तो काट दी पूरे गांव की बिजली, फिर लोगों ने सिखा दिया सबकBihar Bijli: बिहार में बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन! महज 5 महीने में 13 हजार FIR; लाखों का कटा कनेक्शनयहां प्री-पेड मीटर लगाने के लिए पंचायत समिति सदस्य से बातचीत चल रही है। ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का निदान निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है। मीटर लगाने का विरोध करने पर पूरे गांव में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है। -रौशन कुमार, कनीय अभियंता, असरंगज