Illegal Sand Mining: बिहार के इस जिले में चांदी काट रहे बालू माफिया, सरकारी खजाने में लग रही सेंध; प्रशासन ने मूंदी आंखें!
बिहार के मुंगेर जिले में बालू माफिया चांद काट रहे हैं। मुंगर में धड़ल्ले से बालू और गिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा है और कोई भी रोकने वाला नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध बालू खनन से सरकारी खजाने में सेंध लग रही है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक अवैध उत्खनन का कारोबार बढ़ता जा रहा है।
By Haider AliEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 07:17 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मुंगेर। Illegal Sand Mining जिले में लंबे समय से गंगा बालू व पत्थर उत्खनन पर रोक है। इसके बाद भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों को अतिक्रमण कर बिना स्टॉक लाइसेंस के बालू और गिट्टी का अबैध कारोबार हो रहा है। सरकारी खजाने में सेंध लग रही है, इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कारोबार में लगे लोग मालामाल हो रहे हैं। गिट्टी-बालू की बिक्री लाइसेंस व रसीद का कच्चे चिट्ठे पर हो रहा है। बड़े पैमाने पर हो रहा यह कारोबार जिला के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चल रहा है। कासिम बाजार थाना के हेरूदियारा, मकससपुर, वासदेवपुर, नीलम चौक, मुफस्सिल थाना के सुजावलपुर, मुबारकचक कब्रिस्तान के समीप, नया टोला, दरियापुर, कटरिया, बेनीगीर, हाजीसुभान, आइटीसी क्वार्टर के समीप, नौवागढ़ी, सफियासराय सहित अन्य जगहों पर कारोबार बढ़ गया है।
चालान का अता-पता नहीं खनन विभाग की उदासीनता के कारण बिना चालान के बालू और गिट्टी का कारोबार किया जा रहा है। इतना ही नही बिचौलिये ट्रैक्टर व ट्रक से सीधा उपभोक्ताओ के घरों पर बालू व गिट्टी उतार रहे हैं। हाल के दिनों में ओवरलोड बालू लदे वाहनों की धड़पकड़ हुई है। जुर्माना वसूला गया है। खनन विभाग की ओर से बालू व गिट्टी के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया।
सफेद बालू के उत्खनन पर रोक
खनन विभाग ने गंगा की सफेद बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी उत्खनन हो रहा है। गंगा दियारा में दर्जनों स्थानों पर अवैध तरीके से गंगा बालू का उत्खनन बालू तस्कर कर रहे हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मय पंचायत के तौफिर गंगा किनारे, महुली, शंकरपुर, तारापुर दियारा, मनियारचक, कासिम बाजार के दोमंठा घाट, हेरूदियारा के फरदा में हर दिन सुबह चार बजे से माफिया जेसीबी की मदद से अवैध तरिके से गंगा किनारे से गंगा बालू का उठाव हो रहा है।
तस्कर ट्रैक्टर की मदद से गंगा बालू परिवहन कर आसपास इलाको में प्रति ट्रैक्टर आठ सौ से एक हजार रुपये में बिक्री करते है। गंगा किनारे संचालित दर्जनो ईंट-भट्टों में सफेद बालू की सप्लाई की जा रही है।
गंगा की बालू और मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर टीम तैयार कर अवैध रूप से सड़क किनारे बालू व गिट्टी का कारोबार करने पर शिकंजा कसा जाएगा। अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - मोहम्मद राशीद, खनन इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें- Sand Mining: बिहार में दिसंबर के अंत तक 200 बालू घाटों से खनन का लक्ष्य, नियमित मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को हिदायतये भी पढ़ें- बिहार में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई; खनन विभाग ने 13 दिनों में वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, DM कर रहे मॉनिटरिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।