Bihar News: इंतजार खत्म! आज से करें तेजस राजधानी एक्सप्रेस की बुकिंग, 15 जनवरी से चलेगी ट्रेन
2024 के 15 जनवरी से चलने जा रही नई तेजस राजधानी की बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होगी। यात्री रेलवे आरक्षण काउंटर या ई-टिकट से सुबह नौ बजे से बुकिंग करा सकते हैं। अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल के बीच तेजस राजधानी का ठहराव 15 स्टेशनों पर दिया गया है। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच महज चार स्टेशनों पर ही रुकेगी।
By Rajnish KumarEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 17 Sep 2023 06:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुंगेर: जिस तेजस राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने के लिए योगनगरी के लोग सपना संयोज कर रखे हुए थे, वह अब पूरा हो गया। रविवार यानी 17 सितंबर से अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सभी क्लासों में आरक्षण शुरू हो जाएगा।
यात्री रविवार से टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना रूट से अगरतला से तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन 15 जनवरी 2024 से शुरू होगा। 16 जनवरी को भागलपुर और जमालपुर के यात्री इससे सफर कर सकते हैं। 17 जनवरी से तेजस आनंद विहार टर्मिनल से नियमित रूप से नए रूट से चलेगी।
ये भी पढ़ेंः तेजस राजधानी में 17 सितंबर से शुरू होगा आरक्षण, इन स्टेशनों पर रुकते हुए पहुंचेगी आनंद विहार
आरक्षण और ई-टिकट से कटाएं ओपनिंग टिकट
किसी भी ट्रेन में ओपनिंग (शुरुआत) की टिकटों की बुकिंग 120 दिन पहले होती है। 2024 के 15 जनवरी से चलने जा रही नई तेजस राजधानी की बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होगी। यात्री रेलवे आरक्षण काउंटर या ई-टिकट से सुबह नौ बजे से बुकिंग करा सकते हैं। अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल के बीच तेजस राजधानी का ठहराव 15 स्टेशनों पर दिया गया है। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच महज चार स्टेशनों पर ही रुकेगी।पांच प्रतिशत ज्यादा होगा किराया
तेजस राजधानी एक्सप्रेस की सेवा के लिए श्रेणीवार आधार किराया संबंधित श्रेणियों के लिए राजधानी सेवा के अधिकार किराए से पांच प्रतिशत अधिक होगा। फ्लेक्सी किराया योजना केसभी प्राविधान इस नई प्रकार की सेवा के लिए भी लागू होंगे। तेजस राजधानी में यात्री तत्काल टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।