Move to Jagran APP

तारापुर में नामांकन शुरू, पहले दिन 60 ने भरा पर्चा

मुंगेर। जिले के तारापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव का नामांकन कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। पह

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 07:28 PM (IST)
Hero Image
तारापुर में नामांकन शुरू, पहले दिन 60 ने भरा पर्चा

मुंगेर। जिले के तारापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव का नामांकन कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन विभिन्न पदों के कुल 60 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया, इसमें से 30 महिला और 30 पुरुष हैं। जिला परिषद पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया। पहले दिन नामांकन में समर्थकों की भीड़ नही देखी गई। समर्थकों का नारेबाजी नहीं दिखी। नामांकन देकर निकले प्रत्याशी के छिटपुट समर्थक उन्हें माला पहनाते दिखे।

अफजलनगर को छोड़कर सभी पंचायतों में पहला नामांकन वार्ड सदस्य के पद पर किया गया। पंचायतों में सबसे पहले नामांकन करने वालों में माणिकपुर से शादाब आलम, रामपुर विषय से उषा देवी, खैरा से सोनी देवी, धोबई से प्रमिला देवी, पढभाड़ा से रानी देवी, लौना से झारी रजक, बिहमा से गोपाल कुमार और अफजलनगर ग्राम कचहरी से सरपंच पद के लिए बासुदेव यादव रहे। प्रखंड में 10 पंचायत के दो जिला परिषद, 10 मुखिया, 10 सरपंच, 12 पंचायत समिति सदस्य, 110 वार्ड सदस्य, 110 पंच निर्वाचित होंगे। कुल 58599 मतदाता हैं, इसमें 27069 महिला तथा 31530 पुरुष वोटर सभी के किस्मत का फैसला करेंगे।

-------

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नामांकन कक्ष से 100 मीटर पहले गांधी प्रतिमा के समीप पहला ड्राप गेट बनाया गया था। अनुमंडल व प्रखंड परिसर के मुख्य द्वार पर टेंट लगाकर शिविर लगाया गया है। तीनों जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सशस्त्र बल साथ प्रतिनियुक्त थे। दोनों जगहों पर नामांकन कक्ष भवन से बाहर हेल्प डेस्क बना था।

--------

सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग टेबल

प्रखंड के सभी दस पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच के नामांकन के लिए अंचल कार्यालय के बड़े हाल में पंचायतवार अलग अलग टेबल की व्यवस्था की गई थी। पंसस सदस्य के नामांकन के लिए अलग कमरा बनाया गया था। विभिन्न पदों पर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ विधिज्ञ संघ में वकीलों के टेबल पर लगी रही। लोग नामांकन पर्चा भरवा रहे थे।

--------

70 लोगों ने कटाया एनआर

पंचायत चुनाव लड़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन के पहले दिन भी बड़ी संख्या में नामांकन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद प्राप्त किया। 70 लोगो ने एनआर कटवाया। अनुमंडल कार्यालय के अनुसार जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से एकमात्र एनआर परसा निवासी बासुकी प्रसाद सिंह ने कटाया है। प्रखंड कार्यालय के अनुसार मुखिया पद के चार सरपंच पद के तीन पंचायत समिति सदस्य पद के चार वार्ड सदस्य के 38 ग्राम कचहरी पंच के 20 लोगों ने नामांकन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त किया।

------

विभिन्न पदों पर पर्चा दाखिल करने वाले

मुखिया -03 (2 पुरुष 1 महिला) पंसस - 02 (1 पुरुष 1 महिला) सरपंच- 04 (3 पुरुष 1 महिला) वार्ड- 41 (19 पुरुष 22 महिला) पंच - 10 ( 5 पुरुष 5 महिला)

--------

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।