Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कारखाने के विकास को लेकर गंभीर हुए मुख्यमंत्री

मुंगेर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर हैं। उक्त बातें रविव

By JagranEdited By: Updated: Sun, 01 Jul 2018 08:09 PM (IST)
Hero Image
कारखाने के विकास को लेकर गंभीर हुए मुख्यमंत्री

मुंगेर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर हैं। उक्त बातें रविवार को जमालपुर में पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि जमालपुर कारखाना के विकास एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को कारखाने में रोजगार मिले। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्राचार द्वारा स्थिति से वाकिफ कराया गया था। पूर्व मंत्री ने कहा कि पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार सहित रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए जमालपुर कारखाने को निर्माण इकाई का दर्जा देने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, एक्ट अप्रेंटिस की रेलवे में नियुक्ति तथा कारखाने में स्थानीय स्तर पर बहाली निकालने की प्रक्रिया व मापदंड क्या है, इसकी जानकारी मांगी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में कारखाना में लगभग 8हजार 500 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कार्य के हिसाब से कम है। इसलिए मैन पावर को बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर बहाली निकालकर यहां के युवाओं को कार्य का मौका देना चाहिए।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर