ट्रैफिक व्यवस्था लचर, कई जगहों पर जाम में फंसे रहे लोग
संवाद सहयोगी मुंगेर शहर की यातायात व्यवस्था हाल के दिनों में पूरी तरह चौपट हो गई है
संवाद सहयोगी, मुंगेर : शहर की यातायात व्यवस्था हाल के दिनों में पूरी तरह चौपट हो गई है। शहर का शायद ही कोई ऐसा इलाका है जहां जाम नहीं लग रहा है। शहरवासियों को हर दिन बाजार में जाम से सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस को इससे कोई मतलब नहीं है। यातायात पुलिस पूरे दिन से रात तक वाहनों को पकड़ने में व्यस्त रहता है। गुरुवार की सुबह से ही शहर में जाम की स्थिति रही। स्कूली बच्चे, एंबुलेंस सहित कई वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आए। जाम के कारण वाहन निकालने को लेकर कई चालकों के बीच कहासुनी हो गई, नौबत मारपीट तक की पहुंच गई। शहर में यातायात पुलिस के नदारद रहने को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौक-चौराहों पर होमगार्ड के हवाले कर दिया गया है। शहर का व्यस्ततम इलाका कोतवाली चौक, पूरबसराय, कौड़ा मैदान, नीलम चौक, बड़ी बाजार, मुख्य बाजार में सड़को पर होमगार्ड ही यातायात का कमान संभाले हुए है। तोपखाना बाजार के मनोज कुमार ने बताया सब्जी लेने बाजार जा रहा थे। इसी बीच हेलमेट उतार कर गाड़ी पर रखा कोतवाली चौक पर जांच कर रहे यातायात पुलिस ने पकड़ लिया और कहा हेलमेट नहीं पहने हैं एक हजार का चालान जमा करना होगा। कई पुलिस के जवान तो बिना हेलमेट पहने हुए के शान से बाइक चलाते है उन्हे तो कोई नही रोकता ना ही जुर्माना किया जाता है।
कोट -शहर में यातायात को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस को निर्देश दिया गया है। शहर में जाम की समस्या होती है तो यातायात पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा जरूरत पड़ी तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। -जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसपी