फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय लूट केस सुलझा, जूता-चप्पल समेत सारा सामान बरामद; एक को पकड़ा... उसने अन्यों के ठिकाने उगले
Flipkart Delivery Boy Loot बीती 5 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना बिहार के रोहतास में नटवार थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने सभी सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। इस घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 20 Oct 2023 10:13 AM (IST)
संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। नटवार थाना क्षेत्र के सेमरा ओपी अंतर्गत निरंजनपुर-करंहसी नहर सड़क मार्ग पर 5 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
लूटे हुए समान के साथ सभी आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने लूटे हुए समान के साथ सभी सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट के लिए प्रयुक्त कार को भी बरामद कर जब्त किया है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित की थी।
आरोपित अंकित की निशानदेही अन्य आरोपित गिरफ्तार
इसके लिए स्थानीय गुप्तचर, पम्परागत एवं तकनीकी अनुसंधान से मिली सूचना के आधार पर संझौली थाना के कैथी निवासी अंकित कुमार को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।पुलिस की पूछताछ के बाद उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अंकित के निशानदेही पर ही इसी गांव के अन्य अपराधयों सन्नी कुमार, सूरज कुमार, लवकुश कुमार, अर्जुन कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार उर्फ साधु को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अंकित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, डिलीवरी बॉय सुशील सिंह से लूटा गया मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों के पास से लूटा गया करीब 85 प्रतिशत समान और इस घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।
बरामद सामानों में लूटा गया मोबाइल, कपड़ा, साड़ी, इलेक्ट्रॉनिक समान, जूता, चप्पल, मैजिक वॉटर बुक, आयुर्वेदिक दवा आदि समान जिसे डिलीवरी किया जाना था, बरामद किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।