Move to Jagran APP

बाहुबली पूर्व सांसद Anand Mohan की बेटी बनेंगी किसान की बहू, मुंगेर से पटना जाएगी बारात; हल्दी की रस्म पूरी

पूर्व सांसद आनंद मोहन की अधिवक्ता बेटी सुरभि आनंद की शादी में सीएम डिप्टी सीएम से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है। हालांकि इस चर्चित शादी में सबसे खास बात यह है कि पूर्व सांसद अपनी बेटी की शादी बेहद ही सामान्य परिवार में कर रहे हैं।

By Rajnish KumarEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 07 Feb 2023 03:58 PM (IST)
Hero Image
सोमवार को राजहंस के घर हल्दी की रस्म संपन्न हुई
मुंगेर, कामेश कुमार। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) अपनी बेटी की शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। 15 फरवरी को आनंद मोहन की अधिवक्ता बेटी सुरभि आनंद (Surbhi Anand) की पटना में शादी है। बेटी की शादी के लिए पूर्व सांसद पैरोल पर बाहर आए हैं। हालांकि, इस चर्चित शादी में सबसे खास बात यह है कि पूर्व सांसद अपनी बेटी की शादी बेहद ही सामान्य परिवार में करवा रहे हैं। पूर्व सांसद के होने वाले दामाद रेलवे में अधिकारी हैं। वहीं, उनके पिता किसान है।

सहरसा जिले के पंचगछिया गांव निवासी पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी मुंगेर के जमीन डिगरी गांव के राजहंस सिंह के साथ तय हुई है। वर पक्ष के यहां शादी की तैयारी शुरू हो गई है। सगे-संबंधियों को निमंत्रण कार्ड भी भेजा जा रहा है। मुंगेर के बेटवन बाजार मोहल्ले में राजहंस का मकान है। 15 फरवरी को बारात मुंगेर से पटना जाएगी।

रेलवे में अधिकारी है राजहंस

राजहंस बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता दयानंद सिंह किसान हैं। आइआरटीएस (केंद्रीय सिविल सर्विस) की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजहंस पूर्व मध्य रेलवे जाेन स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल कार्यालय में सहायक परिचालन प्रबंधक के पद पर हैं। 

100 लोग जाएंगे बरात

राजहंस सिंह की बारात मुंगेर से पटना जाएगी। निजी वाहनों से 100 लोग मुंगेर से बरात में शामिल होंगे। बरात सुबह नौ बजे जाएगी। बारात में पटना से भी लगभग 50 लोग पहुंचेंगे। बारात में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और राजहंस के दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है। 

सीएम, डिप्टी सीएम करेंगे शिरकत

इस हाई प्रोफाइल शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की चर्चा है, क्योंकि पूर्व आनंद मोहन व लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पप्पू यादव समेत कई सांसद, मंत्री और विधायकों ने शिरकत की थी। 

कल होगा उपनयन संस्कार

राजहंस के मामा शिक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हल्दी की रस्म सोमवार को संपन्न हुई। मां ललिता सिंह, बहन और परिवार के सदस्यों ने राजहंस को हल्दी चढ़ाया। मंडप पूजन और उपनयन संस्कार (जनेऊ) बुधवार को होगा। 10 फरवरी को तिलक समारोह है। इसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन, इनके विधायक पुत्र चेतन आनंद और परिवार के सदस्य मुंगेर आएंगे। 18 तारीख को बहूभोज है। बहूभोज में एक हजार लोगों को निमंत्रण भेजने की तैयारी है। सभी वैवाहिक कार्यक्रम मजिस्ट्रेट कालोनी फोर्ट एरिया से संपन्न होगा।

पांच भाई हैं पिता दयानंद सिंह

राजहंस के पिता दयानंद सिंह पांच भाई है। एक भाई अब नहीं हैं। चाचा गजाधर नारायण सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह व विष्णु हरी प्रसाद सिंह है। राजहंस एक भाई-बहन है। बहन शारदा सिंह की शादी हो गई है। राजहंस की शुरुआती पढ़ाई मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। 12वीं की पढ़ाई हैदराबाद से पूरी हुई। 2011 में आइआरसीटी में चयन हुआ। राजहंस ने साल 2019 में यूपीएससी-सीएससी की परीक्षा भी पास की थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।