Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यात्री सुरक्षा को लेकर ट्रेन में गश्ती व्यवस्था होगी सुदृढ़ : रेल डीआइजी

मुंगेर । रेल डीआइजी उमाशंकर प्रसाद वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रेल जि

By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 08:10 PM (IST)
Hero Image
यात्री सुरक्षा को लेकर ट्रेन में गश्ती व्यवस्था होगी सुदृढ़ : रेल डीआइजी

मुंगेर । रेल डीआइजी उमाशंकर प्रसाद वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रेल जिला जमालपुर पहुंचे। जमालपुर पहुंचे रेल डीआइजी को एसआरपी कार्यालय में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान डीआइजी रेल पुलिस जवानों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। डीआइजी ने रेल एसपी कार्यालय पहुंच कर विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रेल क्षेत्र में हो रहे आपराधिक वारदत पर नियंत्रण कायत करने को लेकर रेल पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में रेल एसपी आमिर जावेद और रेल डीएसपी विनय राम से जानकारी ली। फाइलों का अवलोकन करने के बाद डीआइजी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का सुचारू रूप से परिचालन हो रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा संरक्षा को लेकर हम लोगों को गंभीर होने की आवश्यकता है। वैसे जो ट्रेन वर्तमान समय में परिचालन हो रहा है, उसमें पर्याप्त मात्रा में बीएमपी के साथ रेल पुलिस के जवानों की स्कॉट डयूटी लगाई गई है। इधर रेल डीआइजी को पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, मंत्री दिनेश राम, संयुक्त मंत्री चंदन कुमार, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हवलदार अनिल कुमार ने रेल जिला के सिपाही, हवलदार की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। डीआइजी ने समस्याओं को दूर करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव, मंत्री जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव काशीनाथ ओझा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सहित रेल जिला के कई थाना अध्यक्ष मौजूद थे।