Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल प्रशासन मोर्चा के संयोजक की हत्या करवाने की रच रही है साजिश : दिलीप

मुंगेर । कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने

By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 09:20 PM (IST)
Hero Image
रेल प्रशासन मोर्चा के संयोजक की हत्या करवाने की रच रही है साजिश : दिलीप

मुंगेर । कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना सहित अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड दिलीप कुमार ने की। संचालन मोर्चा के सह संयोजक जदयू नेता कन्हैया सिंह कर रहे थे। इस अवसर पर भाकपा के जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि संघर्ष मोर्चा के आंदोलन से बौखलाए जमालपुर रेल कारखाना के प्रशासन और आरपीएफ के अधिकारी मोर्चा के आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से संयोजक और मोर्चा के साथियों की हत्या करवाने की साजिश रच रहे है। इसकी आड़ में अपना उल्लू सीधा करने का काम कर रही है। संघर्ष मोर्चा ऐसे कुकृत्यों का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। एनसीपी के जिलाध्यक्ष मु. जाबिर हुसैन ने कहा कि मोर्चा निरंतर शांति पूर्वक अपने आंदोलन को आगे बढ़ा रही हैं। लेकिन मानसिक दिवालियापन का शिकार यहां के अधिकारी जमालपुर के विकास के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जो हमें बर्दाश्त नहीं होगा। इस अवसर पर राजद के जिला महासचिव गोरेलाल सिंह, लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत, पूर्व रालोसपा नेता रवि कांत झा, एसयूसीआई के नेता रविद्र मंडल आदि ने कहा कि मोर्चा अपनी मांगों को लेकर अडिग है। और किसी भी कीमत पर अपने आंदोलन को पीछे नहीं हटेंगे । मोर्चा के संयोजक सह पूर्व सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि इस बार पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को मोर्चा के घेरा डालो डेरा डालो के फेर से गुजरना होगा। बैठक में सपा के पूर्व महासचिव मनोज कुमार मधुकर, मिथिलेश यादव, पूर्व वार्ड पार्षद अमर शक्ति ,राजद नेता मु. मुख्तार सपा के पूर्व सचिव मु. आजम मनोज क्रांति, डॉ. सुधीर गुप्ता कुमार प्रभाकर, सत्यजीत पासवान, आशीष कुमार, सुमित कुमार, गौरव यादव, संतोष राऊत, मनीष यादव, रंजीत तांती आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें