Munger Lok Sabha Seat: मुंगेर में कितने निर्दलीय मैदान में? पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां; सबको मिल गया सिंबल
Bihar Politics मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के चुनाव के तहत 13 मई को मतदान होगा। इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया के साथ ही नामांकन वापसी की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। अब चुनाव मैदान में डटे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को तो उनके पार्टी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
जागरण संवाददाता, मुंगेर। Munger News: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के चुनाव के तहत 13 मई को मतदान होगा। इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया के साथ ही नामांकन वापसी की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। अब चुनाव मैदान में डटे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है। इसके तहत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को तो उनके पार्टी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। मुंगेर लोकसभा सीट (Munger Lok Sabha Seat) पर मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया
वहीं शेष निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव आयोग से स्वीकृत चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। इसके तहत बसपा के नवनीत हिमांशु को हाथी, राजद की कुमारी अनीता को लालटेन, जदयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को तीर, हिंदुस्तान पीपल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के कुलदीप यादव को नागरिक, एसयूसीआई के रविंद्र मंडल को बैटरी टार्च मिला है।
निर्दलीय को मिला चुनाव चिह्न
वहीं आदित्य सिंह मधुकर काे बल्ला, नीतीश कुमार को बांसुरी, पंकज कुमार को एयर कंडीशनर, प्रवाल कुमार को लेटर बाक्स, प्रियदर्शी पियूष को टेलीफोन, शंकर प्रसाद बिंद को पानी का जहाज व एके सिंह अशोक को मोतियों का हार चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।