Move to Jagran APP

छठ महापर्व के बाद ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, पैर रखने की जगह नहीं; गेट से रास्ता नहीं मिलने पर खिड़की से चढ़ते दिखे यात्री

Bihar Train छठ पूजा से पहले ट्रेनों में क्या स्थिति थी यह हम सभी ने देखी। पर्व के बाद भी स्थिति बरकरार है। वापस जा रहे यात्रियों की वजह से ट्रेनें फुल हैं। स्लीपर डिब्बे के एक सीट पर पांच-छह यात्री बैठने के बावजूद कई यात्री गेट पर व पायदान में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। कई लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

By Rajnish KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Thu, 23 Nov 2023 09:32 AM (IST)
Hero Image
छठ महापर्व के बाद ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, पैर रखने की जगह नहीं
जागरण संवाददाता, भागलपुर। माडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म पर भी बुधवार को काफी भीड़ रही। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे। आरपीएफ इंसपेक्टर मुकेश सेप्ट और जीआरपी थानाध्यक्ष राजकिशोर पासवान के नेतृत्व में पुलिस जवान लगातार ट्रेन के अंदर व बाहर सर्च अभियान चलाते दिखे।

लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में स्थिति यह है कि ट्रेनों में नो रूम है। भीड़ को कम करने के लिए भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-गुवाहटी, सुपर एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

ट्रेन रुकते ही उमड़ रही भीड़

बर्थ उपलब्ध नहीं होने की वजह से यात्री जनरल टिकट लेकर नियमित ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। स्लीपर डिब्बे में जनरल टिकट लिए यात्रियों की भीड़ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली नियमित ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस में है।

नियमित ट्रेनों के स्लीपर डिब्बे में वेटिग टिकट के साथ जनरल टिकट लिये यात्रियों की भीड़ बढ़ जा रही है। इससे स्लीपर डिब्बे के एक सीट पर पांच-छह यात्री बैठने के बावजूद कई यात्री गेट पर व पायदान में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं।

बुधवार को प्लेटफार्म एक पर विक्रमशिला एक्सप्रेस पहुंची तो स्लीपर व जनरल डिब्बे में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच मारामारी की स्थिति बन गई। कई यात्री गेट से नहीं चढ़ पाए, तो खिड़की से होकर चढ़ने की कोशिश करते दिखे। स्थिति यह थी कि यात्री गेट से लेकर शौचालय तक में खड़े थे।

चल रही कई स्पेशल, भीड़ कम नहीं

लंबी वेटिंग और छठ पर्व पर चलने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे भागलपुर होकर ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल 20 व 27 नवंबर को चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार टर्मिनल- मालदा टाउन छठ स्पेशल 28 तारीख को चलेगी।

भागलपुर और उधना के बीच 09195/96 स्पेशल ट्रेन चलेगी। भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 02259 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच और 03235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस में एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें -

DM की गाड़ी से कुचलकर तीन की मौत, बड़ा मामला... पर पुलिस के हाथ खाली; इस बात का पता लगाने के लिए होगी फारेंसिंक जांच

'एक माह में मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम दिखाएंगे ताकत', हड़ताली डाक्टरों ने सरकार के सामने रखी अपनी ये दो मांगें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।