Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Munger News: जमालपुर वालों के लिए खुशखबरी, मिल सकती है एक और सुपरफास्ट ट्रेन; यात्रियों को होगी सुविधा

Munger News जमालपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकती है। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर ने सांसद प्रतिनिधि नचिकेता मंडल की मांगों पर गंभीरता से विचार किया है। जमालपुर रेल कारखाने में वर्क लोड बढ़ाने अंग एक्सप्रेस की बारंबारता बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजने का आश्वासन दिया है।

By Rajnish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 25 Sep 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
जमालपुर वालों को मिलेगी वंदे भारत की सौगात (जागरण)

जागरण संवाददाता, मुंगेर। Munger News: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर मालदा रेल मंडल और आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आने वाले लोकसभा के सांसदों के साथ बुधवार को महत्वपूर्ण आसनसोल में बैठक की। बैठक में शामिल होने के लिए मुंगेर सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल को अधिकृत किया था।

जल्द मिलेगी वंदे भारत की सौगात

नचिकेता मंडल महाप्रबंधक के साथ होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। इन्होंने सबसे पहले भागलपुर से हावड़ा के बीच चल रही वंदे भारत का विस्तार जमालपुर जंक्शन तक करने की बात कहीं। इस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा जाएगा। दुमका-भागलपुर के बीच लूज समय है, ऐसे में इसका परिचालन जमालपुर से शुरू हो सकता है।

हाल्ट निर्माण को लेकर भी अपडेट

जमालपुर रेल कारखाने में इलेक्ट्रिक इंजनों के रखरखाव का कार्य भार बढ़ाने की बात कहीं। रतनपुर-मुंगेर के पास बने बायपास रेल लाइन पर स्टेशन या हाल्ट निर्माण की बात को रखा। जमालपुर-उमेश नगर के बीच दोहरी रेल लाइन और गंगा में बनने वाले दूसरे रेल पुल का काम कब शुरू होगा इस बारे में जानकारी ली।

अंग एक्सप्रेस का दिन बढ़ाने, राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन जो पहले जमालपुर-मुंगेर के रास्ते खगड़िया तक चलनी थी, पूर्व मध्य रेल व पूर्व रेलवे में तालमेल के कारण यह ट्रेन किऊल तक चल रही है।

बरियारपुर-मननपुर रेल लाइन बिछाने के बारे में पूछा। मुंगेर-खगड़िया-बेगूसराय के बीच मेमू ट्रेन, जनसेवा व हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन मुंगेर होकर, फरक्का, गरीब रथ और एलटीटी एक्सप्रेस का ठहराव धरहरा स्टेशन, मुंगेर के रास्ते भागलपुर-कटिहार ट्रेन का विस्तार किए जाने की बात कहीं।

बरियारपुर स्टेशन पर चौथा प्लेटफार्म व धरहरा स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की बात को प्रमुखता से रखा। जीएम ने मांगों पर जल्द से जल्द अमल किए जाने की बात कहीं।