Move to Jagran APP

Bihar News: भुसावल-पटियाला के बाद अब जमालपुर रेल कारखाना बनाएगा डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार, जानिए क्यों है ये खास

जमालपुर रेल कारखाना के नाम पर अब एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। कारखाने में अब डीज इलेक्ट्रिक टावर कार तैयार किए जाएंगे। दिसंबर तक दो टावर कार बनाने का लक्ष्य है। कुल 10 डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार बनाने का ऑर्डर मिला है। बता दें कि अब तक इलेक्ट्रिक टावर कार देश में भुसावल और पटियाला में तैयार होती थी।

By Rajnish KumarEdited By: Rajat MouryaPublished: Tue, 31 Oct 2023 05:08 PM (IST)Updated: Tue, 31 Oct 2023 05:08 PM (IST)
भुसावल-पटियाला के बाद अब जमालपुर रेल कारखाना बनाएगा डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार, जानिए क्यों है ये खास

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Diesel Electric Tower Car एशिया का पहला रेल कारखाना अपने तकनीशिनों की कुशलता के बदौलत आठ पहिए वाली डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार (डीईटीसी) बनाएगी। अब तक इलेक्ट्रिक टावर कार देश में भुसावल और पटियाला में तैयार होती थी, लेकिन इस कड़ी में जमालपुर का भी नाम जुड़ गया है।

भारतीय रेलवे ने ट्रायल के रूप में पहली बार जमालपुर कारखाना को 10 डीजल-इलेक्ट्रिक टावर कार का निर्माण करने का वर्कलोड दिया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद कारखाना प्रशासन डीईटीसी निर्माण में जुट गया है। दो माह के अंदर दिसंबर में कम से कम दो टावर कार बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या होती है डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार?

डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार (डीईटीसी) एक स्व-चालित यूनिट होती है। इसका उपयोग आवधिक निरीक्षण के साथ-साथ विद्युतीकृत मार्गों के ओवर हेड इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन उपकरणों की गश्त और रखरखाव के लिए किया जाता है। विद्युतीकरण (रेले ओवर हेड वायर) के ब्रेक डाउन होने पर दुरुस्त करने और नई रेल सेक्शन में विद्युतीकरण काम भी किया जाता है।

रेल कारखाना के मुख्य प्रबंधक सुर्दशन विजय ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक कम से कम दो कारों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। शेष का टावर का निर्माण 2024 में शुरू होगा। सीडब्ल्यूएम ने कहा कि कारखाने की विशेषता रही है कि कोई भी काम समय पर पूरा किया गया है। तकनीकी सहायता के लिए इरिमी प्रशिक्षुओं की भी मदद ली जाती है। ऐसा इसलिए कि बेहतर प्रोडक्शन कर जमालपुर रेल कारखाना का नाम ऊंचा हो सके।

पहले भी कई कीर्तिमान

जमालपुर रेल कारखाने ने पहले भी कई कीर्तिमान हासिन किया है। लगातार दो वर्षों में मालगाड़ी वैगन के मरम्मत में पूर्व रेलवे में रिकार्ड स्थापित किया था। जमालपुर रेल कारखाने का क्रेन और जैक का भारतीय रेल में विशेष पहचान है। अब रेल कारखाना टावर वैगन कार बनाकर देश के अन्य रेल कारखाने में मिसाल पेश करेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News : जीतन राम मांझी को क्यों याद आए लालू यादव? शिक्षक भर्ती पर CM नीतीश से बोल गए बड़ी बात

ये भी पढ़ें- Diwali Train News: 13 दिसंबर से पहले का नहीं मिल रहा कन्फर्म ट्रेन टिकट, दिवाली और छठ को लेकर रेलवे की ये है तैयारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.