जमालपुर से भागलपुर और हावड़ा से गया की कई ट्रेनों का रूट बदला, कुछ को रद्द भी किया गया; रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला?
जमालपुर भागलपुर साहिबगंज और मालदा के यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों तक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। रामपुर हाट-मुराराई-चत्रा के बीच तीसरी लाइन पर मरम्मत कार्य चलेगा। इस वजह से 12 दिनों के लिए 10 ट्रेनों के संचालन होगा रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ 42 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। पूरी लिस्ट जरूर देखें।
By Rajnish KumarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 08:36 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। पूर्व रेलवे के रामपुर हाट- मुराराई-चत्रा के बीच तीसरी लाइन का काम आठ दिसंबर से शुरू होना है। इसका असर भागलपुर और जमालपुर की ट्रेनों पर पड़ेगा। यह काम 12 दिनों तक 20 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जानकारी सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि तीसरी लाइन कमिशनिंग को लेकर मेगा ब्लॉक की योजना आठ दिसंबर से शुरू होगी तथा 21 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान अप-डाउन की कई गाड़ियां प्रभावित होगी। इन 12 दिनों में 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें जमालपुर-भागलपुर की दो जोड़ी ट्रेनें हैं।
42 ट्रेनें दूसरे रूट से चलेगी
- इसी तरह, 42 ट्रेनें दूसरे रूट से चलेगी। दो ट्रेनें समय बदलकर और 13 ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेगी। ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस आठ से 20 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
- इसी तरह ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस नौ से 21 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया आठ से 20 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा नौ से 21 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
बीच रास्ते से लौटेगी
तीसरी लाइन पर काम होने की वजह से ट्रेन संख्या 05407-08 जमालपुर रामपुरहाट जमालपुर पैसेंजर को आठ से 20 दिसंबर तक बीच रास्ते से लौट जाएगी। रामपुर हाट की जगह यह ट्रेन साहिबगंज स्टेशन तक जाएगी और यहां से वापस होगी।ये भी पढ़ें- LPG Gas E-KYC: गैस उपभोक्ताओं के लिए आखिरी मौका! इस दिन तक जरूर करवा लें ई-केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडीये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की खरीद पर पांच हजार सब्सिडी, रोड टैक्स में 75 प्रतिशत छूट