Bihar Politics: '...खाता तक नहीं खुलेगा', लोकसभा चुनाव पर सम्राट की बड़ी भविष्यवाणी, 'डबल इंजन' पर भी क्लियर की बात
Bihar Politics सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार से लोग खुश हैं। सम्राट ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सम्राट चौधरी ने कहा उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है लोकसभा चुनाव में खाता तक नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि एक-एक सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर)। बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार से लोग खुश हैं। हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है। सम्राट ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी बहुमत के साथ एक बार फिर एनडीए की सरकार राज्य में बनेगी।
सम्राट चौधरी ने कहा उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है, लोकसभा चुनाव में इनका खाता तक नहीं खुलेगा। डबल इंजन की सरकार में शराब और बालू तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि एक-एक सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।
इन योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
सम्राट चौधरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गांव मुंगेर के तारापुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 17.16 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 15.86 करोड़ की 16 योजनाएं और 1.30 करोड़ से लौना में बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण शामिल है।सम्राट चौधरी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य के सभी राशनकार्ड धारक को पांच किलो अनाज के साथ पांच लाख की इलाज की सुविधा पीएम और सीएम आयुष्मान योजना से मिलेगा। प्रधानमंत्री ने चुनाव पूर्व जितने संकल्प लिए उसे शत प्रतिशत पूरा करने का काम किया गया है।
डिप्टी CM बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे सम्राट
सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे। सम्राट चौधरी का समर्थकों ने जबरदस्त स्वागत किया। प्रशासन की ओर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने अपनी दिवगंत मां पार्वती देवी की प्रतिमा पर सभी भाइयों के साथ माल्यार्पण किया। शहीद स्मारक पर बलिदानियों की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए।पैतृक गांव के किक्रेट टूर्नामेंट में विजेता को दिया पुरस्कार
इसके बाद उप मुख्यमंत्री शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बैनर तले चल रहे मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के विजेता को निर्मल-11 की टीम के कप्तान को दो लाख नकद का चेक और ट्राफी दिया। उप विजेता टीम मुंगेर फ्रीडम स्पोर्टिंग टीम के कप्तान को एक लाख नकद और ट्रॉफी दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।