Munger University में इस दिन जारी होगी Merit लिस्ट, जल्द शुरू होंगे स्नातक के लिए Admission
मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर-एक में नामांकन के लिए जल्द आवेदन शुरू होगा। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके आवेदन में रह गई त्रुटियों को दूर करने के लिए रविवार दो जून तक का समय दिया है और इस तरह से आज तक आवेदक अपने आवेदन में रह गई किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर कर पाएंगे।
संवाददाता, मुंगेर। Munger University Admission मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर-एक में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके आवेदन में रह गई त्रुटियों को दूर करने के लिए रविवार दो जून तक का समय दिया है।
इस प्रकार आज तक आवेदक अपने आवेदन में रह गई त्रुटियों को दूर कर पाएंगे। इसके बाद चार जून को नामांकन से संबंधित पहली मेधा सूची जारी करेगा। इसके पश्चात पांच जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आवेदन के लिए दिया था 31 मई तक का समय
बता दें कि एमयू ने स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर आवेदन के लिए 31 मई तक का समय विद्यार्थियों को दिया था। यह तिथि समाप्त हो चुकी है।आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन को एक व दो जून को उनके आवेदन में छूट गई त्रुटियों में सुधार करने का समय दिया गया है। रविवार को आवेदकों के लिए आवेदन की त्रुटियों को दूर करने का अंतिम अवसर होगा।
चार जून को जारी होगी लिस्ट
इसके बाद यदि उनके आवेदन में गलती रह जाती है तो इसमें सुधार का अवसर नहीं मिलेगा तथा चार जून को नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी जाएगी। इसके आधार पर पांच जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा पहली मेधा सूची के आधार पर इसमें चयनित विद्यार्थी 11 जून तक नामांकन करवा सकेंगे।इसके लिए उन्हें संबंधित कॉलेजों में अपने शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद वे आनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर नामांकन करा सकेंगे। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि चार जून को पहली मेधा सूची जारी होने पर पांच से 11 जून के बीच नामांकन संपन्न कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Jaiprakash University में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदनBihar News: अब बच्चों के पास होगा ये खास नंबर, बिना इसके नहीं मिल पाएगा स्कूल-कॉलेज में एडमिशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।