Move to Jagran APP

नए साल पर 'मि‍ष्‍टी' को मिला नया जीवन, चलती ट्रेन के दरवाजे से गिर गई थी मासूम; डायल 112 ने बचाया

भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच से दो वर्ष की मासूम मिष्टी गिर गई। संयोग बढ़िया था कि ट्रेन के पहिए की चपेट में नहीं आई। घटना के बाद माता-पिता और यात्रियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। (फोटो- जागरण)

By Rajnish KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 01 Jan 2023 12:08 AM (IST)
Hero Image
जमालपुर (मुंगेर): मामा की गोद में ट्रेन से गिरी बच्ची।
जमालपुर (मुंगेर), संवाद सहयोगी: भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच से दो वर्ष की मासूम मिष्टी गिर गई। संयोग बढ़िया था कि ट्रेन के पहिए की चपेट में नहीं आई। घटना के बाद माता-पिता और यात्रियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया और मदद के लिए 112 नंबर पर संपर्क किया।

सूचना पर जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने तुरंत पुलिस बल को भेजा और लोको गेट के पास रेलवे ट्रैक किनारे से बच्ची को सकुशल बरामद कर इलाज के लिए जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बच्ची के सिर में चोट आई है। दरसअल, बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र स्थित हिरम्भी गांव निवासी सौरभ कुमार की पत्नी जूही कुमारी दो वर्षीय बेटी मिष्टी कुमारी और भाई के साथ भागलपुर में आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हुए थे।

हाथ धो रही थी मां, इतने में गेट से गिरी बच्‍ची

शनिवार की शाम गरीब रथ जमालपुर स्टेशन से खुली तो जूही बेटी मिष्टी को लेकर बाथरुम गई थी। शौचालय से निकलने के बाद जूही बेटी को गोद से उतारकर बेसिन में हाथ धोने लगी। इस दौरान बच्ची गेट के पास पहुंच गई और कोच का गेट खुला रहने के कारण बच्ची ट्रेन से गिर गई। इधर, जूही बेटी को कोच में खोजने लगी तो यात्रियों ने बताया कि‍ एक बच्ची ट्रेन से गिरी है।

इसके बाद यात्रियों की मदद से ट्रेन को वैक्यूम कर रोका गया। जमालपुर आरपीएफ ने बच्ची की मां और मामा को जमालपुर अस्पताल लेकर पहुंची। दोनों ने मिष्टी की पहचान की। प्राथमिक उपचार के बाद मिष्टी को मां और मामा को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें- Bihar News: जनवरी से 8 करोड़ 71 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज, केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।