Munger: 12वीं के छात्र ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, वीडियो बनाकर पिता से मांगी 30 लाख फिरौती
एक किशोर ने खुद के अपहरण की साजिश रची तथा अपने पिता से अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से 30 लाख की फिरौती की मांग कर दी। मामले में मुफसिल थाना क्षेत्र निवासी पिता ने कोतवाली थाना में पुत्र के अपहरण का केस दर्ज कराया था। 12 सितंबर की शाम पुत्र अपनी मां से अपने दोस्त के पास बेनीगीर जाने की बात कह घर से निकला था।
By Rajnish KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 15 Sep 2023 12:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुंगेर: एक किशोर ने खुद के अपहरण की साजिश रची तथा अपने पिता से अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से 30 लाख की फिरौती की मांग कर दी।
इस मामले में मुफसिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी पिता संजय कुमार गुप्ता ने कोतवाली थाना में पुत्र के अपहरण का केस दर्ज कराया था।बताया जाता है कि संजय कुमार गुप्ता कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हरी नारायण टोला शादीपुर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते है। 12 सितंबर की शाम उनका पुत्र अपनी मां से अपने दोस्त के पास बेनीगीर जाने की बात कह घर से निकला।
इसी दिन रात आठ बजे संजय कुमार गुप्ता के वॉट्सऐप पर एक वीडियो आया, जिसमें पुत्र के हाथ बंधे थे। इसमें पुत्र पिता से कहता है कि उसका अपहरण हो गया है और अपरहणकर्ता 30 लाख की फिरौती मांग कर रहा है।
फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पिता के एक मित्र ने कासिम बाजार थाना को इसकी जानकारी दी। इस पर तुरंत ही पुलिस अलर्ट मोड आई।
ढूंढने में जुटी कई थाने की पुलिस
कासिम बाजार पुलिस ने घटना की जानकरी सदर एसडीपीओ राजेश कुमार को दी। देर रात एसडीपीओ 11 बजे कोतवाली थाना पहुंचे।
कोतवाली, कासिम बाजार, पूरबसराय ओपी, मुफस्सिल, नयारामनगर तथा वासुदेवपुर ओपी के थानाध्यक्षों और जिला आसूचना इकाई की टीम बनाई। इसके बाद पूरी टीम किशोर को ढूंढने निकल गई।वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान के आधार पर रात में ही एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। किशोर का पता नहीं चला। इस बीच 14 सितंबर की सुबह किशोर खुद अपने घर पहुंचा। कोतवाली पुलिस घर से लेकर थाना पहुंची।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।