Move to Jagran APP

डाइवर्टेड ट्रेनों का सभी स्टेशन पर दिया गया ठहराव

जमालपुर (मुंगेर): माह 20 से 29 सितंबर तक जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंट

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Sep 2018 11:54 PM (IST)Updated: Sat, 08 Sep 2018 11:54 PM (IST)
डाइवर्टेड ट्रेनों का सभी स्टेशन पर दिया गया ठहराव

जमालपुर (मुंगेर): माह 20 से 29 सितंबर तक जमालपुर में निर्माणाधीन सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉ¨कग को लेकर नन इंटरलॉ¨कग कार्य संपादित होगा। एन आईइस अवधि में कोई भी ट्रेन जमालपुर नहीं पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेल मंडल मालदा मुख्यालय द्वारा इस 10 दिनों तक जमालपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं होगा, इसलिए रेलवे बोर्ड ने जमालपुर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है। उसके मार्ग को परिवर्तित कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। ऐसे में भागलपुर से वाईलेग होते हुए मुंगेर स्टेशन से रास्ते मुजफ्फरपुर तक जाने वाली 2 ट्रेनों का ठहराव नन इंटरलॉ¨कग कार्य के दौरान परिवर्तित किया गया है। जानकारी के अनुसार 24 और 25 सितंबर सोमवार और मंगलवार को भागलपुर से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली 12349 अप एवं 12350 डाउन एक्सप्रेस का ठहराव भागलपुर से सभी स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नन इन्टरलॉ¨कग कार्य के दौरान आगामी 24 से 29 सितंबर तक 13419 अप और 13420 डाउन भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का भी ठहराव मुंगेर से भागलपुर तक के सभी स्टेशनों पर दिया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.