Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जमालपुर से 37 यात्रियों ने शुरू किया था सफर

- हंसते हुए परिजन आए थे स्टेशन पर विदा करने - हादसे की खबर सुनकर सभी के उड़ गए हो

By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Oct 2018 06:52 PM (IST)
Hero Image
जमालपुर से 37 यात्रियों ने शुरू किया था सफर

- हंसते हुए परिजन आए थे स्टेशन पर विदा करने - हादसे की खबर सुनकर सभी के उड़ गए होश - आनन-फानन में अपनों का हालचाल लेने पहुंचे स्टेशन संस, जमालपुर (मुंगेर) : रायबरेली के पास बुधवार की सुबह मालदा से चलकर नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रस्त की खबर ने जिले वासियों की नींद उड़ा दी। मंगलवार को इस ट्रेन से जिले के 37 लोगों ने सफर प्रारंभ किया था। मंगलवार को जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन समय पर आई थी। स्लीपर क्लास में 27 और एसी क्लास में 10 लोगों की टिकट थी। अपनों को छोड़ने के लिए रिश्तेदार भाई बहन और माता पिता भी स्टेशन पहुंचे थे। सभी ने हंसते और बाय कहकर कर शुभ यात्रा की कामना की थी। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि यह ट्रेन अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचेगी और रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी। बुधवार की सुबह दुर्घटना की सूचना टीवी और सोशल मीडिया पर सुबह 7:00 बजे से ही चलने लगी। सूचना मिलते ही जिनके जिनके रिश्तेदार और भाई बहन जमालपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। सभी अपनों का हाल-चाल जानने के लिए स्टेशन पहुंचे। सभी भागे भागे कभी पूछताछ काउंटर जाते, तो कभी स्टेशन मास्टर के पास। हेल्पलाइन नंबर पर कईयों ने संपर्क किया और काउंटर पर जाकर अपनों का कुशल क्षेम लिया। इस हादसे में मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर और किशनपुर निवासी 4 लोगों की मौत हो गई है। सभी ने अपने लोगों का चार्ट से मिलान किया और संबंधित बोगी के बारे में जानकारी ली।

----------------------------

बॉक्स

ट्रेन हादसे में जिले से 4 की मौत, नौ घायल फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में मुंगेर जिले के खड़गपुर एवं लक्ष्मीपुर गांव के 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में हवेली खड़गपुर के 25 वर्षीय शंभू कुमार, सुनीता देवी, एक वर्षीय रीता कुमारी, तथा लक्ष्मीपुर के 7 वर्षीय दिनेश कुमार शामिल है। जमालपुर स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ¨सह ने बताया कि जमालपुर इंक्वायरी में लगे हेल्पलाइन में समाचार लिखे जाने तक 2 कॉल आया है जिसमें एक खड़गपुर का दूसरा मुंगेर का। हालांकि मुंगेर से संदीप कुमार जो पूछताछ अपने परिजनों के लिए किया था, वह उन्हें मिल गया है। लेकिन खड़गपुर के एक ही परिवार के आधा दर्जन से ऊपर लोग लापता हुए थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें