Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कारखाना का निरीक्षण

संस, जमालपुर (मुंगेर): मुख्य यांत्रिक इंजीनियर बुधवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर पहुंचे।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Oct 2018 08:04 PM (IST)
Hero Image
कारखाना का निरीक्षण

संस, जमालपुर (मुंगेर): मुख्य यांत्रिक इंजीनियर बुधवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत कर अपने अनुभवों को साझा किया। मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अर¨वद कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सीएमई को कारखाना के यूनियन नेताओं की ओर से भी रेल एवं रेलकर्मी से जुड़े समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

---------------------------------

बोनस की घोषणा से रेलकर्मी के खिल उठे चेहरे

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर): दुर्गा पूजा पर रेल कर्मियों को मिलने वाला बोनस की घोषणा होते ही रेल कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं। कारखाना के कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि बोनस को लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। संभवत 13 से 14 अक्टूबर यानी 5 पूजा से मिलना शुरू हो सकता है। पिछले साल की तरह ही रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस 17951 रुपया मिलेगा। वैसे बोनस को लेकर पर्सनल ब्रांच के सारे अधिकारी से लेकर कर्मचारी अभी से ही बोनस की राशि सही समय पर रेल कर्मियों के खाते में भेजने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।